मुंगेर : शुक्रवार की रात एसटीएफ की टीम ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग से राजू चौधरी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. जिसके पास से छह अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. बाद में उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि राजू चौधरी पिछले कई वर्षो से हथियार के कारोबार में संलिप्त है. दसवीं बार पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि राजू चौधरी हजरतगंज निवासी मन्नु मियां से अर्धनिर्मित हथियार 25-25 सौ रुपये में खरीदा था. जिसे वह फिनिसिंग देने के लिए लाल दरवाजा के उस पार दियारा क्षेत्र जाने की तैयारी में था. जब वह जहाज घाट जा रहा था तो उसे एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि उसका मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. जिसका काल डिटेल निकाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि इसका तार किन-किन लोगों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि पूर्व में वह नौ बार पकड़ा चुका है, लेकिन किसी भी मामले में उसे आज तक सजा नहीं हुआ है.