18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में हांफ रही मुंगेर पुलिस

सरकारी कार्यालयों से मोटर साइकिल उड़ा रहे चोर, परेशान हुई पुलिस मुंगेर : मुंगेर में मोटर साइकिल चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ ही सरकारी कार्यालय से मोटर साइकिल चोरी की घटना बढ़ी है. जिसे रोकने में मुंगेर पुलिस हांफ रही है. चारों ने वर्ष 2017 […]

सरकारी कार्यालयों से मोटर साइकिल उड़ा रहे चोर, परेशान हुई पुलिस

मुंगेर : मुंगेर में मोटर साइकिल चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ ही सरकारी कार्यालय से मोटर साइकिल चोरी की घटना बढ़ी है. जिसे रोकने में मुंगेर पुलिस हांफ रही है. चारों ने वर्ष 2017 में 66 मोटर साइकिल की चोरी की. जबकि जनवरी माह में अबतक आधे दर्जन मोटर साइकिल चोरी की घटना प्रतिवेदित हो चुकी है. जिस प्रकार सुरक्षित क्षेत्र से मोटर साइकिल की चोरी हो रही है उससे चोरों के बढ़ते मनोबल को समझा जा सकता है.
शहर में इन दिनों मोटर साइकिल चोर काफी सक्रिय है. हालांकि पुलिस ने हाल के दिनों में आधे दर्जन चोरी की मोटर साइकिल बरामद किये और चार-पांच मोटर साइकिल चोरों को जेल भेजा. बावजूद चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही. चोरों ने 10 दिनों के अंदर अतिसुरक्षित प्रमंडलीय भवन से जहां क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के वाहन चालक की मोटर साइकिल चोरी कर ली.
वहीं सूचना भवन कार्यालय से पत्रकार अरुण कुमार की मोटर साइकिल चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. इधर एक अन्य पत्रकार संतोष सहाय के स्कूटी को भी चोरों ने गायब करने का प्रयास किया. लेकिन लोगों की आवाजाही के कारण वह सफल नहीं हो पाया.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि हाल के दिनों में मोटर साइकिल चोर गिरोह का उद‍्भेदन किया गया था. कई चारों को जेल भेजा गया और कई चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी. पुलिस मोटर साइकिल चोर गिरोह का उद‍्भेदन करने में लगी हुई है.
बाइक चोरी कर पहुंचा देते हैं खगड़िया व बेगूसराय
मोटर साइकिल चोरी का धंधा मुंगेर में काफी फल-फूल रहा है. कम समय में यह अधिक मुनाफा का भी धंधा हो चुका है. जिसके कारण इस धंधे से पढ़ने वाले किशोर, हाइटेक चोर एवं गैरेज मिस्त्री जुड़ते जा रहे हैं. कई गैरेज तो चोरी के मोटर साइकिल पर ही टिका हुआ है. चोर मोटर साइकिल की चोरी कर गंगा के रास्ते उस पार खगड़िया या बेगूसराय पहुंचा दिया जाता है. जबकि एनएच मार्ग से चोरी की बाइक को लखीसराय व भागलपुर भेज दिया जाता है.
अगर किसी कारणवश मोटर साइकिल दूसरा जिला नहीं भेजा गया तो उसे गैरेज पहुंचा दिया जाता है. जहां उसके हर पार्ट‍्स को खोल कर बाइक ठीक कराने आने वाले के पास बेच दिया जाता है. मोटर साइकिल चोरी करने वाला अलग गिरोह होता है, जबकि उसे बेचने वाला अलग गिरोह होता है. चोरी की मोटर साइकिल मुंगेर में आसानी से ठिकाना लग जाता है. जिसके कारण यह रुपया कमाने का मुख्य धंधा बनता जा रहा है.
2017 से अब तक हुई मोटर साइकिल चोरी की घटना
महीना संख्या
जनवरी 03
फरवरी 06
मार्च 01
अप्रैल 05
मई 05
जून 09
जुलाई 05
अगस्त 05
सितंबर 05
अक्तूबर 09
नवंबर 07
दिसंबर 06
जनवरी 2018 अब तक 06

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें