29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में कुव्यवस्था पर छात्रों ने किया हंगामा

हवेली खड़गपुर : नगर मुख्यालय स्थित पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय, हरि सिंह महाविद्यालय एवं राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में 2016-18 सत्र के इंटर प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था. लेकिन निर्धारित समय पर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने […]

हवेली खड़गपुर : नगर मुख्यालय स्थित पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय, हरि सिंह महाविद्यालय एवं राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में 2016-18 सत्र के इंटर प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था. लेकिन निर्धारित समय पर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. प्रायोगिक परीक्षा देने आये सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय की कुव्यवस्था पर जम कर विरोध जताया.

छात्रों ने कहा कि 9:45 बजे प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ होने का निर्धारित समय तय था. लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी न तो विद्यालय का कमरा खुला था और न ही शिक्षक या प्रधानाध्यापक मौजूद थे. छात्रों के हंगामे की जानकारी पाते ही नोडल पदाधिकारी शिव प्रसाद सिंह व बीइओ कंचनलता एवं पुलिस पदाधिकारी गंगा प्रसाद विद्यालय पहुंच कर छात्रों को समझा-बुझा शांत कराया और परीक्षा केंद्र को व्यवस्थित कर विषय वार परीक्षा की सूची केंद्र पर चिपकायी गयी. उसके बाद तीनों केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें