18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों ने कहा, दुकानदारी हो गयी चौपट

अलाव सेंक कर समय काट रहे दुकानदार जमालपुर : ठंड के कहर से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है. दोपहर के पहले पहर सूरज देवता का दर्शन नहीं होता है और कंपकपी बनी है. ऐसे में आदमी घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं. जमालपुर और आसपास के बाजार में मंदी बनी […]

अलाव सेंक कर समय काट रहे दुकानदार

जमालपुर : ठंड के कहर से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है. दोपहर के पहले पहर सूरज देवता का दर्शन नहीं होता है और कंपकपी बनी है. ऐसे में आदमी घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं. जमालपुर और आसपास के बाजार में मंदी बनी है. जमालपुर के सदर बाजार क्षेत्र में केवल गर्म कपड़े और गद्दा रजाई की दुकानों पर ही खरीदारों को देखा जाता है. जबकि कॉस्मेटिक, सर्राफा, रेडीमेड या अन्य कपड़े की दुकान पर सन्नाटा पसरा रहता है.स्टेशन रोड के किचन-वेअर दुकानदार सिद्धार्थ कुमार फिटकिरीवाला ने बताया कि बाजार में ग्राहक ही नहीं है. बैठ कर आग सेंकने के अलावा कोई काम नहीं बचा है.
ठंड के कारण घर से लोग निकल नहीं पा रहे हैं. इस कारण दुकानदारी चौपट होकर रह गयी है. स्टेशन रोड के ही साइकिल विक्रेता रणधीर सिंह ने बताया कि ठंड के कारण दुकानदारी पर प्रभाव पड़ा है. पहले जहां एक सप्ताह में 15 से 20 साइकिलों की बिक्री होती थी. वहीं पिछले 15 दिनों में एक भी साइकिल नहीं बिकी है. शनि मंदिर चौराहे के निकट पान दुकानदार गिरवर नारायण मंडल ने कहा कि ठंड के कारण दुकानदारी चौपट हो गयी है. पहले जहां 8 से 9 बजे सवेरे से रात्रि 10 बजे तक दुकानदारी करते थे. अब 11 बजे दुकान खोलते हैं और शाम 7:00 बजे बंद कर देना पड़ता है. उसी चौक के बिजली दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि ठंड के कारण ग्राहक दुकान पर नहीं पहुंचते. इस कारण बिक्री नहीं के बराबर हो रही है. कपड़ा व्यवसायी सरदार संदीप सिंह उर्फ सरदार मन्नी ने कहा कि ठंडी के कारण वूलन मटेरियल में तो परेशानी नहीं रही. परंतु ट्रांसपोर्टेशन के प्रभावित होने से दूरदराज के ग्राहक खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. इस कारण व्यवसाय प्रभावित हुआ है. सब्जी मंडी क्षेत्र के रेडीमेड व्यवसायी मिंटू कुमार ने कहा कि ठंड के कारण 40 फीसदी भी दुकानदारी नहीं हो पा रही है. दूसरी और शहर के लगभग ढाई दर्जन सर्राफा दुकानों में भी कामकाज बुरी तरह प्रभावित है. सर्राफा व्यवसायी सह चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा जमालपुर के सचिव अशोक सोनी ने बताया कि एक तो पूस का महीना वैसे ही मंदी में गुजरता है, परंतु पिछले 15 दिनों की हाड़ को जमा देने वाली सर्दी ने सर्राफा बाजार के कामकाज को चौपट कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें