मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी हथियार तस्कर सनोज यादव को सोमवार को एनआइए की टीम ने गिरफ्तार किया. लेकिन स्थानीय स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही. मुंगेर पुलिस इस मामले में पूरी तरह अनभिज्ञता जता रही है. एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Advertisement
एनआइए ने हथियार तस्कर सनोज को किया गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी हथियार तस्कर सनोज यादव को सोमवार को एनआइए की टीम ने गिरफ्तार किया. लेकिन स्थानीय स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही. मुंगेर पुलिस इस मामले में पूरी तरह अनभिज्ञता जता रही है. एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं […]
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर 12 बजे एक गाड़ी से सादी वर्दी में कुछ लोग आये. जो अपने को पुलिस बता रहे थे और सनोज यादव को शंकरपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर ले गये. लेकिन स्थानीय थाना पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है. जानकार बताते हैं कि एनआइए की टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी की गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि ग्रामीण द्वारा कहा जा रहा है पुलिस ने गिरफ्तार किया. लेकिन मुफस्सिल थाना ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. वैसे वे भी इस संबंध में पता लगा रहे हैं. विदित हो कि सनोज यादव अवैध हथियारों का सौदागर रहा है.
सनोज पर मुफस्सिल थाना में पांच मामले क्रमश: 219/03, 52/09, 118/09, 299/07, 305/09 व नयारामनगर में 04/11 दर्ज हैं. जो सभी हथियार तस्करी से ही जुड़े हैं. इन सभी मामलों में सनोज यादव चार्जशीटेड भी है. जिस आधार पर तत्कालीन एसपी ने वर्ष प्रवर्तन निदेशालय को संपत्ति जब्त करने की खातिर प्रस्ताव भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement