श्रीराम नगर थाने में दर्ज था मामला, 23 दिसंबर की रात ट्रक हुआ था चोरी
Advertisement
मुंगेर से चोरी किया गया ट्रक जगदीशपुर जंगल से बरामद
श्रीराम नगर थाने में दर्ज था मामला, 23 दिसंबर की रात ट्रक हुआ था चोरी मधुपुर/मुंगेर : मुंगेर जिले के श्रीराम नगर थाना के हीरू दियारा से 23 दिसंबर की रात को चोरी हुआ दस चक्का ट्रक मधुपुर के जगदीशपुर जंगल से पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, पुटुस कुमार मंडल का ट्रक […]
मधुपुर/मुंगेर : मुंगेर जिले के श्रीराम नगर थाना के हीरू दियारा से 23 दिसंबर की रात को चोरी हुआ दस चक्का ट्रक मधुपुर के जगदीशपुर जंगल से पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, पुटुस कुमार मंडल का ट्रक संख्या जेएच 12बी / 3766 शनिवार रात को चालक ने घर के बाहर ही लगाया था. इसके बाद रविवार की सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो ट्रक वहां से गायब मिला. घटना को लेकर पुटुस के बयान पर मुंगेर के श्रीराम नगर थाना में कांड संख्या 284/17 24 दिसंबर को दर्ज किया गया.
इसके बाद ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम से पुलिस व ट्रक के मालिक ट्रक को तलाश करने में जुट गये. इधर ट्रक को लेकर भाग रहे अपराधी जब मधुपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के पास पहुंचे तो तेल खत्म होने की जानकारी ट्रक के इंडिकेटर से मिलने लगी. इसके बाद सड़क के कुछ फीट की दूरी पर जंगल की ओर ट्रक को चालक व एक अन्य सहयोगी ने रात को ही खड़ा कर दिया. ग्रामीणों को तेल खत्म होने की बात बतायी गयी. इस बीच रविवार शाम को संदिग्ध ट्रक खड़ा रहने की सूचना ग्रामीणों ने बुढ़ैय पुलिस पिकेट को दी. पुलिस ने ट्रक में लिखे मालिक के नंबर से इसकी सूचना मुंगेर में दी. घटना के बाद श्रीराम नगर पुलिस टीम व ट्रक मालिक सोमवार को मधुपुर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर लिया. मुंगेर पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रक अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement