27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी, बाल विवाह को ले चौकस रहें अधिकारी

खड़गपुर झील के पास एसपी ने पहली बार जिले की क्राइम मीटिंग हवेली खड़गपुर : मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को पहली बार जिले मुख्यालय से बाहर हवेली खड़गपुर झील स्थित आइबी में क्राइम मीटिंग किया और थानावार अपराध, अपराधी एवं कांडों के निष्पादन के मामले की समीक्षा की. उन्होंने इस माह […]

खड़गपुर झील के पास एसपी ने पहली बार जिले की क्राइम मीटिंग

हवेली खड़गपुर : मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को पहली बार जिले मुख्यालय से बाहर हवेली खड़गपुर झील स्थित आइबी में क्राइम मीटिंग किया और थानावार अपराध, अपराधी एवं कांडों के निष्पादन के मामले की समीक्षा की. उन्होंने इस माह के अंत में मुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन को लेकर थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने तथा पूर्ण नशाबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा के मामलों को लेकर विशेष अभियान चलाने के आदेश दिये.
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि कांडों का निष्पादन ससमय हो. थानों में लंबित गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और अपने क्षेत्र के अपराधियों की गतिविधि पर पूरी नजर रखें. ठंड के समय अपराधी खासकर चोर व लुटेरे सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए दिवा व रात्रि गश्ती को पूरी तरह सक्रिय रखें और जहां कहीं भी इस तरह के मामले सामने आये वहां त्वरित कार्रवाई करें. हत्या, लूट जैसे मामलों में अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
इस दौरान एसपी ने उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गये देशी व विदेशी शराब, महुआ शराब एवं फुला हुआ महुआ विनिष्टीकरण का प्रस्ताव कार्य को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में एएसपी हरिशंकर प्रसाद, खड़गपुर एसडीपीओ पोलस्त कुमार, तारापुर एसडीपीओ महेन्द्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर रिजवान खां, खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश राय, कैलाश प्रसाद, अरबिन्द कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार यादवेन्दु, बबन कुमार, रत्नेश कुमार, नवीन कुमार, नीरज ठाकुर समेत जिले के तमाम थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें