27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान खाली नहीं करने पर दी जा रही जान मारने की धमकी

मुंगेर : डीआइजी विकास वैभव के दरवार में प्रताड़ित लोगों का लगातार पहुंचना जारी है. शनिवार को मुंगेर प्रमंडल के लगभग 100 से अधिक फरियादियों ने आवेदन दिया. हर आवेदन को वे गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसपी, डीएसपी, थानेदार को मोबाइल पर दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी […]

मुंगेर : डीआइजी विकास वैभव के दरवार में प्रताड़ित लोगों का लगातार पहुंचना जारी है. शनिवार को मुंगेर प्रमंडल के लगभग 100 से अधिक फरियादियों ने आवेदन दिया. हर आवेदन को वे गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसपी, डीएसपी, थानेदार को मोबाइल पर दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी सैयद इमरान अली कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम कॉमप्लेक्स में दिवा इंटरप्राइजेस के नाम से दुकान चला रहा है. उसने डीआइजी को आवेदन देकर कहा कि दुकान खाली कराने के लिए सामने के दुकानदार द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रहा है. ऐसे में वे मानसिक तौर पर परेशान हैं. वे भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा अनुबंधित सेंटर वहां चला रहे हैं. स्कूल व कॉलेजों का भी काम कर रहे. वहीं बीते एक वर्ष से दुकान के संचालक मो जहांगीर, अब्दुल बासिल एवं मो वशर दुकान खाली कराने लिए परेशान कर रहे हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
इसपर डीआइजी ने कोतवाली थाना को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सेठना गांव निवासी अजय कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह ने आवेदन देकर कहा कि लखीसराय डीएसपी विपक्षी पर कार्रवाई नहीं कर रही. हाइकोर्ट नई दिल्ली से एसएलपी संख्या 4903 दिनांक 22.8.2016 में विपक्षी दल को आदेश दिया गया था कि आप सिविल कोर्ट जाएं, लेकिन वहां न जाकर मेरे साथ जोर जबर्दस्ती कर मेरे जमीन पर जोत बाग कर लेते हैं. उसी जमीन पर विपक्षी ने उनके ऊपर हसली थाना में एक आपराधिक मुकदमा दायर कर हाइकोर्ट के आदेश की अवहेला कर रहे है. डीआइजी ने लखीसराय एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें