हवेली खडगपुर : आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है. प्रधानाध्यापक ने बैंक खाते के माध्यम से अपराधी को 2 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया. किंतु उनसे पुन: एक लाख रुपये का डिमांड किया गया है. अन्यथा जान मारने की धमकी दी जा रही. इस मामले में प्रधानाध्यापक ने रंगदारी मांगने वाले युवक के विरुद्ध खड़गपुर पुलिस में लिखित शिकायत की है. साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Advertisement
प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी अपराधियों ने मांगी रंगदारी
हवेली खडगपुर : आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है. प्रधानाध्यापक ने बैंक खाते के माध्यम से अपराधी को 2 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया. किंतु उनसे पुन: एक लाख रुपये का डिमांड किया गया है. अन्यथा जान मारने की धमकी दी […]
प्रधानाध्यापक ने कहा कि नगर के यूको बैंक के सामने की जमीन को उन्होंने श्याम सुंदर टिबड़ेवाल से 22 नवंबर को केवाला करवाया. लेकिन रजिस्ट्री से एक दिन पहले 21 नवंबर को पश्चिम आजिमगंज टाउन हॉल के समीप के निवासी कुमार ओंकारनाथ खेमका के पुत्र मनोज कुमार ने धमकी देते हुए कहा कि यह जमीन हमारी है और मैंने सेठ से लिया है. रजिस्ट्री नहीं होने देंगे, खून-खराबा होगा, मनोज ने मुझे रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जान पर खतरा समझ कर प्रधानाध्यापक ने 21 नवंबर को अपने एसबीआइ मुंगेर बाजार ब्रांच की शाखा से आरटीजीएस के माध्यम से मनोज के खड़गपुर की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के खाते में 2 लाख रुपये रंगदारी का भुगतान भी कर दिया. तब जाकर अगले दिन जमीन का रजिस्ट्री हो पाया.
किंतु पुन: वह एक लाख रुपये मांग रहा है. बार-बार धमकी दी जा रही कि यदि रुपया नहीं मिलेगा तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा. बार-बार रंगदारी की धमकी से तंग आकर प्रधानाध्यापक ने पुलिस में शिकायत की है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद दोषी पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement