18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी व्यवसायियों को छह वर्षों में भी नहीं बसा पाया नगर निगम

मुंगेर : मुंगेर शहर के फुटपाथी व्यवसायियों को बसाने के लिए नगर निगम पिछले छह वर्षों से प्रयासरत है. इसके लिए प्लानिंग भी किया गया, वेडिंग जोन बना, बायोमिटरिक सर्वे कर फुटपाथ व्यवसायियों को आइडी कार्ड भी उपलब्ध कराया गया. लेकिन आजतक एक भी फुटपाथ व्यवसायियों को बसाया नहीं जा सका. यह मामला घोषणाओं तक […]

मुंगेर : मुंगेर शहर के फुटपाथी व्यवसायियों को बसाने के लिए नगर निगम पिछले छह वर्षों से प्रयासरत है. इसके लिए प्लानिंग भी किया गया, वेडिंग जोन बना, बायोमिटरिक सर्वे कर फुटपाथ व्यवसायियों को आइडी कार्ड भी उपलब्ध कराया गया. लेकिन आजतक एक भी फुटपाथ व्यवसायियों को बसाया नहीं जा सका. यह मामला घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गया. जबकि दूसरी ओर फुटपाथी दुकानों के कारण मुंगेर शहर की सूरत पूरी तरह बदसूरत हो गयी है और सड़कों पर जाम की भारी समस्या लगी रहती है.

फुटपाथी व्यवसायियों को नहीं मिला स्थान : वर्ष 2011 में नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद भी फुटपाथी व्यवसायियों को सिर्फ छलने का काम किया गया. हाल यह रहा कि पिछले छह वर्षों में एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो पाया और न ही एक भी फुटपाथ व्यवसायियों को स्थल ही उपलब्ध कराया जा सका. फुटपाथी व्यवसाय आज भी जहां-तहां या सड़क किनारे दुकान लगाकर जीवनयापन करने को विवश हैं. मुंगेर शहर के पटेल चौक से लेकर गांधी चौक तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर दुकानें सजती है और इस फुटपाथी दुकानों का विस्तार अब सड़कों तक होने लगा है.
1392 का हुआ चयन, 710 को मिला आइडी कार्ड : नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत डे-एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) द्वारा शहर के फुटपाथी व्यवसायियों का बायोमिटरिक सर्वे कराया गया और शहर के विभिन्न हिस्सों से 1392 फुटपाथी व्यवसायियों का चयन किया गया. जिसमें से मात्र 710 व्यवसायियों को आइडी कार्ड भी उपलब्ध कराया गया और वे नगर निगम के वेंडिंज जोन में बसने के लिए अधिकृत हो गये. लेकिन अबतक वेंडिंग जोन में फुटपाथी दुकानें नहीं लग रही.
चार वेंडिंग जोन का हुआ है चयन : डे-एनयूएलएम के तहत शहर के छह स्थानों पर वेंडिंग जोन का चयन किया गया. जिसमें बेकापुर, कोतवाली थाना के समीप राजा बाजार, सदर अस्पताल रोड, पूरबसराय गोशाला वासंती तालाब, कौड़ा मैदान गौरेया बाजार एवं चंदनबाग चूआबाग शामिल है. लेकिन बाद में जिला स्कूल रोड एवं पूरबसराय वासंती तालाब को वेडिंग जोन से हटा लिया गया. जिसके कारण वर्तमान में मात्र चार वेंडिंग जोन का ही चयन हो पाया है. जहां व्यवसायियों को बसाने की रणनीति है. जिसके प्रथम चरण में कौड़ा मैदान गौरेया मार्केट में फुटपाथ व्यवसायियों के शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है.
जाम का मुख्य कारण हैं फुटपाथ व्यवसायी : फुटपाथ व्यवसायियों को अगर वेंडिंग जोन में स्थल उपलब्ध करा दिया जाता है तो काफी हद तक मुख्य बाजार में लगने वाले जाम पर लगाम लगाया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही कारण है कि आज मुंगेर शहर अतिक्रमणकारियों की चपेट में है और हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक, पूरबसराय, बेकापुर, कौड़ा मैदान सहित अन्य स्थानों पर फुटपाथ विक्रेताओं का साम्राज्य है. इतना ही नहीं जिला स्कूल मैदान में भी सब्जी मंडी बसाया गया है वह भी शिक्षा विभाग का है.
कहते हैं नगर आयुक्त : नगर आयुक्त एसके पाठक ने कहा कि कौड़ा मैदान गौरेया मार्केट में वेंडिंग जोन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. अन्य वेंडिंग जोन के लिए स्थल की खोज की जा रही है. जिसे विभाग को उपलब्ध कराने के बाद फंड उपलब्ध कराया जायेगा.
कहते हैं अध्यक्ष
फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष मो. आरिफ ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के कारण फुटपाथ व्यवसायियों को स्थल उपलब्ध नहीं कराया गया है. पिछले चार-पांच माह से फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक भी नहीं हो रही है. फंड भी आकर रखा हुआ है. निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बात करती है, बिना स्थल उपलब्ध कराये फुटपाथ विक्रेताओं को कैसे हटा सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से वेंडिंग जोन में बसाने की कवायद चल रही है. लेकिन आजतक एक भी फुटपाथ व्यवसायियों को स्थल उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें