मुंगेर : एक ओर सरकार स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन में पोषण बढ़ाने के लिए लगातार मीनू में बदलाव कर रही है. वहीं दूसरी ओर मध्यान भोजन की नयी-नीयी नीतियों से विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के दम सरकते जा रहे हैं. नये बदलाव में शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि अब हर शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में शाकाहारी बच्चों को जहां मौसमी फल देने का प्रावधान तय कर दिया गया है, वहीं मांसाहारी बच्चों को उबला हुआ अंडा दिया जाना है़ इसकी शुरुआत शुक्रवार को हो चुकी है़ किंतु विद्यालयों के प्रधान इस बार अंडे के फंडे में इस कदर फंस गये हैं कि उन्हें अपना खुद का जेब ढीला करना पड़ रहा है़
Advertisement
अंडे के फंडे में उलझे विद्यालय प्रधान
मुंगेर : एक ओर सरकार स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन में पोषण बढ़ाने के लिए लगातार मीनू में बदलाव कर रही है. वहीं दूसरी ओर मध्यान भोजन की नयी-नीयी नीतियों से विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के दम सरकते जा रहे हैं. नये बदलाव में शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि अब हर शुक्रवार को […]
मिल रहा 5 रुपये, खर्च 7 रुपये : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को हर शुक्रवार को शाकाहारी बच्चों को जहां मौसमी फल एवं मांसाहारी बच्चों को उबला हुआ अंडा दिया जाना है़ जिसमें एक अंडे के लिए विभागीय तौर पर विद्यालय प्रधान को 5 रुपये मिलेंगे़ किंतु वर्तमान में अंडे का खुदरा बाजार मूल्य 7 रुपये है़
अंडे को यदि थोक में भी खरीदा जाये तो एक अंडा का दाम 6.50 रुपये पड़ रहे हैं. स्थिति पर गौर किया जाये तो विद्यालय प्रधान यदि थोक में भी अंडे की खरीदारी करते हैं तो उन्हें प्रति अंडा डेड़ रुपये अपने जेब से वहन करना होगा. ऐसे में यह योजना कितने दिनों तक चल पाता है, यह तो वक्त ही बतायेगा़
कहते हैं डीइअो
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बैठक में इस बिंदु पर विचार किया जायेगा़ साथ ही विभाग को भी स्थिति से अवगत कराया जायेगा़ फिलहाल विभाग का जो निर्देश मिला है, उसके अनुसार कार्य होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement