एटीएस यूपी से इनपुट लेकर मुंगेर पुलिस करेगी जांच : एसपी
Advertisement
उपेंद्र की गिरफ्तारी से फर्जी शस्त्र लाइसेंसधारियों में हड़कंप
एटीएस यूपी से इनपुट लेकर मुंगेर पुलिस करेगी जांच : एसपी मुंगेर : फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर राइफल व पिस्टल का कारोबार करने के मामले का एटीएस यूपी द्वारा खुलासा करने एवं इस मामले में मुंगेर के उपेंद्र सिंह उर्फ वर्मा की गिरफ्तारी से मुंगेर एवं खगड़िया जिले में हड़कंप मंच गया है. एक ओर […]
मुंगेर : फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर राइफल व पिस्टल का कारोबार करने के मामले का एटीएस यूपी द्वारा खुलासा करने एवं इस मामले में मुंगेर के उपेंद्र सिंह उर्फ वर्मा की गिरफ्तारी से मुंगेर एवं खगड़िया जिले में हड़कंप मंच गया है. एक ओर जहां पुलिस के लिए यह जांच का विषय बन गया, वहीं दूसरी ओर इन लोगों द्वारा जिन लोगों को हथियार की आपूर्ति की गयी उसके बीच भी खलबली मच गयी है. मुंगेर पुलिस एटीएस यूपी से इनपुट मिलने का इंतजार कर रही है. एसपी आशीष भारती ने भी फर्जी लाइसेंस मामले की जांच की बात कही है.
विदित हो कि एटीएस यूपी के इंस्पेक्टर हरिशंकर मिश्रा के नेतृत्व आयी टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उपेंद्र सिंह उर्फ वर्मा को गिरफ्तार किया. जो इस गिरोह का एक सदस्य है. उसने एटीएस यूपी को बताया कि उसका गिरोह मुंगेर एवं खगड़िया के डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से हथियार की अनुज्ञप्ति बनाता है जो विभिन्न नामों से रहता है.
उसी फर्जी अनुज्ञप्ति पर ऑथरिटी लेटर भी बना लेता है. उस लाइसेंस से कानपुर से हथियार खरीद कर मुंगेर एवं खगड़िया के अपराधियों को भी फर्जी अनुज्ञप्ति पर उपलब्ध कराया जाता है. अबतक मुंगेर एवं खगड़िया जिले में 100 लोगों को अबतक फर्जी लाइसेंस पर हथियारों की आपूर्ति कर चुका है. हालांकि एटीएस की टीम उसे लखनऊ लेकर चली गयी. लेकिन उसने एसटीएस को जो बताया वह मुंगेर एवं खगड़िया जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गयी. अब इतनी संख्या में हथियार किसके पास है यह जांच का विषय बन चुका है. क्योंकि हथियार आम लोगों के साथ ही नक्सली संगठन एवं अपराधिक गिरोह के पास भी हो सकती है.
कहते हैं एसपी : एसपी आशीष भारती ने कहा कि फर्जी लाइसेंस पर अवैध शस्त्र कारोबार करना एक दंडनीय अपराध है. एटीएस यूपी द्वारा इनपुट लेकर मामले की जांच की जायेगी. फर्जी हथियारधारक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement