18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा की गिरफ्तारी के लिए वृद्ध मां-बाप पांच दिनों से थाने में कैद

थानाध्यक्ष ने करुणा की हत्या के दिन ही पूछताछ के बहाने दंपती को लेकर आये थे थाने हवेली खड़गपुर : करुणा हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी में नाकामयाब खड़गपुर पुलिस ने अभियुक्त पंकज यादव के पिता मोती यादव (84), माता जाशो देवी (70), विधवा भाभी बबीता देवी (30) एवं उसके दो मासूम बच्चों को पिछले […]

थानाध्यक्ष ने करुणा की हत्या के दिन ही पूछताछ के बहाने दंपती को लेकर आये थे थाने

हवेली खड़गपुर : करुणा हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी में नाकामयाब खड़गपुर पुलिस ने अभियुक्त पंकज यादव के पिता मोती यादव (84), माता जाशो देवी (70), विधवा भाभी बबीता देवी (30) एवं उसके दो मासूम बच्चों को पिछले पांच दिनों से अघोषित रूप से पुलिस हिरासत में रखा है. इन लोगों पर लगातार पुलिसिया दबाव बनाया जा रहा.
मुख्य आरोपित पंकज का कहीं कोई पता नहीं चल रहा है. हाल यह है कि पुलिस हिरासत में रखे गये परिजन चूड़ा, मूढ़ी व मिक्सचर खाकर दिन गुजार रहे हैं.बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राजेश राय करुणा की हत्या के दिन ही पूछताछ करने के बहाने इन लोगों को थाना लेकर आये थे. पांच दिन गुजर गये. लेकिन इन्हें थाना से मुक्त नहीं किया जा रहा. न तो इनकी गिरफ्तारी घोषित की जा रही है और न ही पुलिस रिकॉर्ड में इन लोगों के संदर्भ में कोई रिपोर्ट दर्ज हो रहा है.
खड़गपुर थाना परिसर में पूरे परिवार के साथ समय गुजार रहे वृद्ध मोती यादव ने बताया कि बार-बार करुणा की हत्या में पंकज की संलिप्तता की बात बोलने के लिए थानाध्यक्ष दबाव बनाते हैं. कुछ पूछने पर मारने लगते हैं. न तो घर जाने देते हैं और न ही कुछ बोलते हैं. सिर्फ कहते हैं बेटा कहां है, उसे बुलाओ. उन्होंने कहा कि हुजूर न तो मेरा केस में नाम है, और न ही मैं करुणा की हत्या के बारे में कुछ जानता हूं. फिर भी पुलिस ने हमें पांच दिनों से पूरे परिवार के साथ कैद में रखा है. इस मामले में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास वैभव ने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया है. जबकि एसपी आशीष भारती ने बताया कि वे मामले की जांच कार्रवाई करेंगे. तत्काल भागलपुर में इलाजरत प्रीति कुमारी ने जिन लोगों का नाम बताया है. उनकी तलाश व पूछताछ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें