खिलाड़ियों के लिए आज का दिन होगा निर्णायक
मुंगेर : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानीगंज में खेले जा रहे 30वां राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया. मैदान में चार कोर्ट बनाया गया है. जहां 10 क्षेत्रों से आये 37 टीमों के 434 खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. खेल के सफल संचालन के लिए 31 प्रशिक्षित निर्णायक आचार्य लगाये गये हैं.
खो-खो प्रतियोगिता पूरे देश की टीमों को दो ग्रुपों में बांट कर शुरू किया गया है. दिन भर चले कार्यक्रम में कई टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाने में सफलता पायी. अंडर 14 भैया में मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के बीच एवं उत्तर क्षेत्र और बिहार क्षेत्र के बीच सेमीफाइनल खेला जायेगा. जबकि अंडर 14 बहन में पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम एवं राजस्थान और मध्य क्षेत्र के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. इस तरह अंडर 17 भैया में उत्तर क्षेत्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र एवं पश्चिम और राजस्थान, अंडर 17 बहन में पश्चिम क्षेत्र और बिहार क्षेत्र एवं मध्य क्षेत्र और उत्तर क्षेत्र के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.
इधर मंगलवार की शाम रंगमंच कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन न्यायिक पदाधिकारी रचना श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. या कुंदेंदु तुषारहार धवला पर बहन संजना एवं शिव तांडव स्त्रोतम पर बहन अपूर्वा द्वारा भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया. सोलो नृत्य मोहे रंग दे लाल पर बहन संजना व कनिष्का ने भाव नृत्य पेश किया.
मौके पर संगठन मंत्री दिवाकर घोष, विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव सह कार्यक्रम के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मुकेश नंदन, भारती शिक्षा समिति के सह सचिव प्रकाशचंद्र जायसवाल, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख मोती लाल अग्रवाल, ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रांतीय खेलकूद शिक्षा प्रमुख फणीश्वर नाथ, कार्यक्रम संयोजक निर्मल कुमार जालान, अमरनाथ केशरी, उज्वल किशोर सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.