27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के पास दंपती से “1.20 लाख छीना

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के अति भीड़भाड़ वाले वंशीधर मोड़ पर बुधवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी, जब अपराधियों के एक गिरोह ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक दंपती से 1.20 लाख रुपये की छिनतई कर ली. वृद्ध दंपती ने अपनी पुत्री की शादी के लिए बैंक से बड़ी रकम […]

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के अति भीड़भाड़ वाले वंशीधर मोड़ पर बुधवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी, जब अपराधियों के एक गिरोह ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक दंपती से 1.20 लाख रुपये की छिनतई कर ली. वृद्ध दंपती ने अपनी पुत्री की शादी के लिए बैंक से बड़ी रकम की निकासी की थी. रुपये निकाल कर ज्यों ही बैंक से वे बाहर निकले, अपराधियों ने कार्रवाई कर घटना को अंजाम दिया. बुजुर्ग दंपती ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को दबोच लिया, जिसे बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से जमालपुर थाना को सौंप दिया गया.

बैंक के ठीक बाहर हुई छिनतई

धरहरा थाना के महरना निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामविलास महतो ने बताया कि वह अपनी पत्नी गौरा देवी और पुत्र पप्पु कुमार के साथ रुपये की निकासी करने यहां यूको बैंक शाखा पहुंचे थे.

बैंक से उन्होंने करीब तीन बजे कुल एक लाख बीस हजार रुपये निकाले. रुपये निकाल कर वह बैंक शाखा के ठीक बगल स्थित जय दुर्गा मिष्ठान भंडार के निकट पहुंचे, जहां उनकी बाइक लगी हुई थी. इस बीच पुत्र पप्पू मिठाई लेने दुकान में गया. उसकी पत्नी रुपये के बैग को मोटर साइकिल की डिक्की में रखने लगी.

इसी दरम्यान उचक्कों के दल ने उन पर हमला बोला और पत्नी के हाथ से बैग छीन कर सड़क की पश्चिमी तरफ फेंक दिया. वहां उसका दूसरा साथी मोटर साइकिल लिए पहले से इंतजार कर रहा था. दूसरा साथी बैग को लेकर तेजी से बाइक से भाग निकला. परंतु पत्नी के हाथ से बैग छीन कर फेंकने वाला युवक को दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें