29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजयुमो नेता पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला

मुंगेर : मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग पर कटरिया बजरगंजबली स्थान के समीप गुरुवार को भाजयुमो के जिला महामंत्री कुंदन कुमार सिंह पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. घायल ने थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. […]

मुंगेर : मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग पर कटरिया बजरगंजबली स्थान के समीप गुरुवार को भाजयुमो के जिला महामंत्री कुंदन कुमार सिंह पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. घायल ने थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. घायल का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया गया. घटना का कारण दुर्गा पूजा में हुआ विवाद बताया जा रहा है.

बताया जाता है कि कुंदन कुमार सिंह अपने घर शीतलपुर से मुंगेर आ रहे थे. कटरिया बजरंगबली स्थान के समीप उनके वाहन का चक्का पंक्चर हो गया. वे उसे बदलवा रहे थे. इसी दौरान 10 से 12 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर आये और हथियार के बट से उसकी पिटाई करने लगे. ग्रामीणों की भीड़ जुटने पर अपराधी भाग निकले.
घायल का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. कुंदन का कहना है कि दुर्गापूजा के दौरान शराब पीकर कल्याणचक के कृष्णानंद यादव व अन्य ने मिल कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था. जिसमें ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उसे भागना पड़ा था. उसके विरोध में गुरुवार को उसके साथ मारपीट की गयी. इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें