हवेली खड़गपुर : मंगलवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छह सदस्य टीम ने छापेमारी कर प्रखंड के अग्रहण गांव निवासी शत्रुघ्न यादव के घर छापेमारी की और चोरी की बिजली जलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. साथ ही बिजली कनेक्शन काट कर बिजली तार को जब्त कर लिया. इधर कनीय […]
हवेली खड़गपुर : मंगलवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छह सदस्य टीम ने छापेमारी कर प्रखंड के अग्रहण गांव निवासी शत्रुघ्न यादव के घर छापेमारी की और चोरी की बिजली जलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. साथ ही बिजली कनेक्शन काट कर बिजली तार को जब्त कर लिया. इधर कनीय अभियंता सनद नेहा ने शामपुर ओपी थाना में बिजली चोरी के आरोप में शत्रुधन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि शत्रुघ्न यादव बिना बिजली कनेक्शन के ही घर में बिजली जला रहा था. जांच करने पर उसके घर का विद्युत भार 365 वाट पाया गया. जिससे विद्युत विभाग को 27,073 रुपये की क्षति हुई है. वहीं सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के आदेशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में लाइनमैन नरेश किस्को, कर्मचारी इंद्रदेव सहित अन्य शामिल थे.
75 किलो महुआ फूल जब्त, तीन गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर. मंगलवार को खड़गपुर पुलिस ने 75 किलो महुआ फूल के साथ प्रखंड के छोटकी हथिया गांव निवासी संजय हेंब्रम की पत्नी झुमरी देवी एवं राम मनोहर की पत्नी पानो देवी सहित प्रखंड के कठौतिया गांव निवासी खलेसर मांझी के पुत्र राजकुमार मांझी को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआ सहित दो महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया. तीनों गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध महुआ फूल एवं एक्साइज एक्ट की धारा 30 और 32 के तहत खड़गपुर थाना कांड संख्या 330/17 दर्ज कर तीनों गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.