असरगंज के मकवा मदारपुर मुख्य सड़क किनारे मिला युवक का शव
Advertisement
खड़गपुर के युवक की असरगंज में गला दबा कर हत्या
असरगंज के मकवा मदारपुर मुख्य सड़क किनारे मिला युवक का शव असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के मकबा मदारपुर मुख्य पथ पर बेला बहियार के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक की लाश शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद की. उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को सड़क किनारे […]
असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के मकबा मदारपुर मुख्य पथ पर बेला बहियार के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक की लाश शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद की. उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को सड़क किनारे डांढ में फेंक दिया गया था. मृतक की हवेली खड़गपुर के रतैठा गांव निवासी बलजीत सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात की जा रही. बताया जाता है कि बलजीत सिंह दीपावली के एक दिन पूर्व हरियाणा से हवेली खड़गपुर रतैठा अपने घर आया था. शुक्रवार की रात 9 बजे उसके दोस्तों ने फोन कर गांव के काली मंदिर पर बुलाया. दोस्तों से मिलने के बाद बलजीत सिंह घर आया और बोला कि असरगंज अपनी मां से मिलने जा रहे हैं.
शनिवार की सुबह घर आयेंगे. मालूम हो कि मृतक की मां दूसरी शादी कर असरगंज के लदौआ मोड़ कॉलोनी में देव नारायण सिंह के साथ रहती है. युवक का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने पड़ताल प्रारंभ की तो मृतक के पास आधार कार्ड एवं बैंक से संबंधित कागजात बरामद हुआ. तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने आधार कार्ड के आधार पर जब जांच की तो पता चला कि मृतक हवेली खड़गपुर के रतैठा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिवार वालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी बेबी देवी, पुत्र प्रिंस व पीयूष तथा पुत्री प्रीति कुमारी ग्रामीणों के साथ असरगंज थाना पहुंची. पति का शव देख कर बेबी देवी दहाड़ मारकर रोने लगी. बेबी देवी ने बताया कि उसका पति हरियाणा बल्लभगढ़ में मजदूरी का काम करता था. पुलिस बेबी देवी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. माना जा रहा है कि मृतक की गला दबा कर हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement