29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में डायरिया का प्रकोप तीन दर्जन से अधिक पीड़ित

बेड मिलना भी हुआ मुश्किल, एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती मुंगेर : दुर्गापूजा मेले में लोगों ने जहां जम कर चाट, समोसा व चाउमिन का लुत्फत उठाया, वहीं अब मेला खत्म होते ही दर्जनों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार भी होने लगे हैं. इसके कारण सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या काफी […]

बेड मिलना भी हुआ मुश्किल, एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती

मुंगेर : दुर्गापूजा मेले में लोगों ने जहां जम कर चाट, समोसा व चाउमिन का लुत्फत उठाया, वहीं अब मेला खत्म होते ही दर्जनों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार भी होने लगे हैं. इसके कारण सदर अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है़ सोमवार को सदर अस्पताल में डायरिया के तीन दर्जन से भी अधिक रोगी भर्ती हुए. इसमें से अधिकांश मेला के दौरान खाये गये खाद्य पदार्थों की वजह से बीमार हुए हैं.
सदर अस्पताल में डायरिया के तीन दर्जन से भी अधिक मरीज भर्ती हो चुके हैं. लगभग सभी मरीज फूड प्वाइजनिंग की वजह से ही डायरिया के शिकार हुए हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण आइसोलेशन वार्ड के सभी बेड भर जाने पर अब डायरिया के मरीजों को पुराने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है़ वहीं अस्पताल उपाधीक्षक के सामने बने पोर्टिको में भी डायरिया के मरीजों का इलाज चल रहा है़
फूड प्वाइजनिंग बन रहा डायरिया का कारण: अस्पताल में जितने भी डायरिया के मरीज पाये गये, उनमें से अधिकांश फूड प्वाइजनिंग के शिकार थे़ बेलन बाजार निवासी सोनू कुमारी ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान मेले में उन्होंने चाट खाया़ इसके खाने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें उल्टी और दस्त होने लगा़ वहीं कटघर निवासी प्रतिमा देवी ने बताया कि उन्होंने चाट- समोसा खाया़ इसके बाद सुबह होते ही उन्हें दस्त व उल्टी होना शुरु हो गया़ लालदरबाजा निवासी सीता देवी, चुआबाग निवासी ज्योति देवी, लल्लूपोखर निवासी पारो देवी, दलहट्टा निवासी सुमन देवी, जमालपुर निवासी रिमझिम कुमारी, शादीपुर निवासी राम दुलारी देवी, मय दरियापुर निवासी डेजी कुमारी, सफियाबाद निवासी वीणा देवी, फरदा निवासी विभा कुमारी, हेरुदियारा के एक ही घर से गीता देवी व रीता कुमारी सहित दर्जनों डायरिया पीड़ित मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं.
मेले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता ताक पर: यूं तो सरकार ने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए फूड इंस्पेक्टर को पदस्थापित कर रखा है, पर मेले के दौरान फूड इंस्पेक्टर ने शायद सभी खाद्य विक्रेताओं द्वारा बेचे जा रहे सामग्रियों को पास कर दिया़ तभी तो एक भी खाद्य विक्रेता पर घटिया सामग्री बेचने का मामला सामने नहीं आया़
जबकि सदर अस्पताल में भर्ती डायरिया के मरीज हकीकत को बयां कर रहे हैं. अस्पताल में जितने भी डायरिया पीड़ित मरीज भर्ती हुए हैं, उसमें अधिकांश महिलाएं हैं, जो चाट-समोसे व फास्टफूड खाना ज्यादा करती हैं. यदि खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता अच्छी रहती तो इन लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ता़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें