हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के गोड़धुवा एक नंबर पुल के समीप सड़क के किनारे बरामद महकोला निवासी टेटकू बिंद की मौत को हत्या बताते हुए ग्रामीणों ने उसके दो साथियों को मंगलवार को बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी. परंतु बताया गया कि इस मामले में मृतक के साथ गौड़धुवा गांव जाने वाले विद्यानंद मांझी और सुधीर मांझी को बंधक बनाया गया है. परिजन और ग्रामीण भी इसे हत्या बता रहे हैं. जबकि शव की बरामदगी के समय मृतक के पुत्र ने अपने पिता की मौत का कारण बीमारी बताया था.
Advertisement
टेटकू बिंद के साथियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के गोड़धुवा एक नंबर पुल के समीप सड़क के किनारे बरामद महकोला निवासी टेटकू बिंद की मौत को हत्या बताते हुए ग्रामीणों ने उसके दो साथियों को मंगलवार को बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी. परंतु बताया गया […]
उल्लेखनीय है कि मृतक के पुत्र द्वारा दी गयी जानकारी के बाद पुलिस ने सोमवार को ही शव उसके परिजनों को सौंप दिया था. इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि आखिर क्या कारण है कि बगैर पोस्टमार्टम के ही शव को ले जाने दिया गया. उधर मंगलवार को ग्रामीणों ने टेटकू बिंद के साथ गौड़धुवा गांव जाने वाले विद्यानंद मांझी और सुधीर मांझी को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने दोनों से अपने स्तर से पूछताछ भी की. विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि ग्रामीणों ने विद्यानंद मांझी की पिटाई भी की.
ग्रामीण मंगलवार की सुबह से ही महकोला विद्यालय में विद्यानंद मांझी एवं सुधीर मांझी को बंधक बनाकर टेटकू की मौत का राज उगलवाने के लिए दिन भर प्रयास करते रहे. इस बीच प्रशासन को भनक भी नहीं मिली. इस संबंध में पंचायत के फैसले की बात भी सामने आ रही है. इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. यदि इस प्रकार की कोई बात है तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा दबाव बनाने के बाद भी परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement