मुंगेर/ हवेली खड़गपुर : मुंगेर शहर के कासिम बाजार एवं हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क पर लावारिस अवस्था दो वृद्धों का शव मिला. उनमें से एक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
सड़क पर मिला दो वृद्धों का शव, एक अज्ञात
मुंगेर/ हवेली खड़गपुर : मुंगेर शहर के कासिम बाजार एवं हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क पर लावारिस अवस्था दो वृद्धों का शव मिला. उनमें से एक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे पुलिस ने दोनों शवों […]
बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार में सोमवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिला. जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों एवं आस पास के मुहल्लों में वृद्ध के बारे में जानकारी ली गयी. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी. शव को देखने से लगता है कि वह भिखारी है. जो भीख मांग कर जीवन यापन करता था.
इधर, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के गोड़धुवा नक्सल प्रभावित गांव के एक नंबर पुल के समीप सोमवार की अहले सुबह सड़क के किनारे एक वृद्ध का शव मिला. शव की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों एवं पास में ईंटा-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों की भीड़ जुट गयी. काफी जद्दोजहद के बाद शव की पहचान बरूई पंचायत के महकोला गांव निवासी टटकू बिंद के रूप में की गयी. शव की पहचान होते ही इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी.
सूचना मिलते ही मृतक का पुत्र लीलू बिंद घटनास्थल पहुंचे. उसने बताया कि उसके पिता घर में खड़गपुर बाजार जाने की बात बता कर निकले थे. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. हमलोगों ने काफी खोजबीन की. सुबह उनके मौत की जानकारी मिली. मृतक के पुत्र ने अपने पिता की मौत का कारण बीमारी बताया है. थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि वृद्ध टटकू बिंद लकड़ी काट कर बेचता था और बीमारी से ग्रसित था. सूत्रों की अगर मानें तो घटनास्थल के आसपास के इलाके में देसी शराब की बिक्री की जाती है. जहां दूर-दूर से शराबी शराब पीने के लिए आते हैं. मृतक भी शराब पीने का आदी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement