हवेली खड़गपुर : शनिवार को जदयू के प्रखंड कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें आगमी 20 सितंबर को खंडबिहारी बेसिक स्कूल में आयोजित मंत्री शैलेश कुमार के नागरिक अभिनंदन के तैयारी की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने की. बैठक में मंत्री के भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर पुख्ता तैयारी करने का निर्णय लिया.
कहा गया कि मंत्री के काफिले को बहादुरपुर शिवाला से कार्यकर्ताओं का जत्था एवं बाइक रैली से अभिनंदन कर काफिले के साथ साथ चलने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही खड़गपुर, मुजफ्फरगंज, खंडबिहारी सहित अन्य जगहों पर मंत्री के अभिनंदन का होर्डिंग और पोस्टर भी लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर ठाकुर मृत्युंजय सिंह, मो. औरंगजेब, संजय मंडल, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष चंडी निषाद, भाजपा के उत्तरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान, मनोज कुमार हिमांशु, सुजीत कुमार मुन्ना, सुबोध मेहता, रोहित यादव, रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.