Advertisement
शादी समारोह में चली गोलियां, तीन घायल
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में शनिवार की देर रात एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई तथा पांच राउंड गोलियां भी चलायी गयी. मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में शनिवार की देर रात एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई तथा पांच राउंड गोलियां भी चलायी गयी. मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
मुबारकचक निवासी मो मंजूर अहमद ने बताया कि वे अपने पुत्र मो मनवर हुसैन के विवाह के लिए बरातियों के साथ बाकरपुर गांव जा रहे थे. जैसे ही बरात सुतुरखाना पहुंची. वैसे ही वहां दर्जन भर से अधिक लोग शराब के नशे में डीजे पर डांस के लिए पहुंच गये. जिसे बरातियों ने डांस करने से मना कर वहां से हटा दिया़
बरात बाकरपुर गांव पहुंची और विवाह कार्य संपन्न हुआ़ इसी दौरान मो नियाज अहमद, उसका पुत्र मो औरंगजेब उर्फ टार्जन, मो परवेज उर्फ शाहिल सहित दर्जन भर लोग बरातियों के साथ मारपीट करने लगे तथा दहशत फैलाने के लिए राइफल से पांच राउंड फायरिंग भी की. इस मारपीट की घटना में मो मंजूर अहमद तथा मो अब्दुल जब्बार का पुत्र मो रिंकू व मो जुबैर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ घायलों के बयान पर मो नियाज अहमद, उसका पुत्र मो औरंगजेब उर्फ टार्जन, मो परवेज उर्फ शाहिल सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement