27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावा व्यवसायी हत्याकांड में पांच लोगों की संलिप्तता

मुंगेर : मुंगेर के व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू हत्याकांड में पुलिस ने दावा किया है कि इसमें पांच लोगों की संलिप्तता है. जिसमें एक आरोपित गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए एटीएस की टीम लगातार छापेमारी में कर रही है. लेकिन अब तक हत्या के […]

मुंगेर : मुंगेर के व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू हत्याकांड में पुलिस ने दावा किया है कि इसमें पांच लोगों की संलिप्तता है. जिसमें एक आरोपित गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए एटीएस की टीम लगातार छापेमारी में कर रही है.
लेकिन अब तक हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा करने में पुलिस सफल नहीं हो रही. पुलिस अधीक्षक द्वारा जो हत्या के कारण बताये जा रहे वह आम लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रहा.
वैसे इस मामले का पूर्णत: खुलासा तभी हो पायेगा. जब हत्या करने वाला कांट्रेक्ट किलर पुलिस की गिरफ्त में आयेगा. विदित हो कि 31 अगस्त गुरुवार को मोटर साइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बेकापुर शिवाजी चौक के समीप पान मसाला के थोक व्यवसायी विकास बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दिनदहाड़े हुई हत्या के कारण पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी.
पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर हत्यारों के पहचान का दावा कर रही है. जबकि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव निवासी गौतम सिंह की गिरफ्तारी की है.
पुलिस का दावा है गौतम ने ही हत्या में मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका निभायी थी. क्योंकि गौतम पूर्व की तरह उस परिवार से विश्वासपात्र बनना चाहता था. लोगों का कहना है कि अगर वह विश्वासपात्र बनना चाहता था तो हत्या क्यों कराया. पुलिस का दूसरा दावा है कि कुछ अपराधी मृतक व्यवसायी से रंगदारी लेना चाहते थे और डराने के लिए की गयी फायरिंग में उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गयी.
इसमें भी गौतम सिंह लाइनर की भूमिका निभा रहा था. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड को कुख्यात अपराधी धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव निवासी सूरज सिंह, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव निवासी मुन्ना कुमार, बंटी सिंह एवं संदलपुर निवासी राणा यादव ने मिल कर अंजाम दिया.
पुलिस का दावा कितना सटीक है यह तो मुख्य हत्यारा की गिरफ्तारी होने के बाद ही खुलासा होगा. क्योंकि सूरज सिंह मुख्य रूप से कांट्रेक्ट किलर है. किसी ने उसे सुपारी दी होगी. तभी उसने हत्याकांड को अंजाम दिया होगा. गिरफ्तारी से यह भी खुलासा हो जायेगा कि किसने सुपारी दी और क्यों दी. इधर परिजन व विकास बंसल उर्फ टिल्लू को जानने वाले पुलिस के दावे से इत्तेफाक नहीं रखते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें