21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ की पिटाई के विरोध में अंचलकर्मियों ने की हड़ताल

बरियारपुर : अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा के साथ पुलिस द्वारा किये गये मारपीट के विरोध में बुधवार से प्रखंड एवं अंचलकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. आक्रोशित कर्मचारियों ने पुलिस के विरोध में प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. इधर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड एवं अंचल […]

बरियारपुर : अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा के साथ पुलिस द्वारा किये गये मारपीट के विरोध में बुधवार से प्रखंड एवं अंचलकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. आक्रोशित कर्मचारियों ने पुलिस के विरोध में प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. इधर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कामकाज पुरी तरह ठप रहा और काम कराने आये लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. प्रखंड व अंचल कर्मचारी बुधवार को पुलिस के खिलाफ लिखे गये तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही धरना पर बैठ गये. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय, दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करो के नारे लगा रहे थे. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जब हमारे अंचल एवं प्रखंड के अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है. तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे.

सभी पदाधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाये. ताकि भविष्य में पुलिस कर्मी इस तरह से किसी भी अधिकारी के साथ मारपीट नहीं करे. मौके पर प्रखंडकर्मी गोपाल, नाजीर राजीव कुमार, कृषि पदाधिकारी इकबाल अहमद, शंभु शरण, रूबी कुमारी, सोनी कुमार सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.

इधर अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा एवं इनके चालक के साथ मारपीट के विरोध में टेटिया बंबर प्रखंड एवं अंचलकर्मी ने अंचलाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में धरना दिया. सीओ आलोक कुमार ने घटना की तीखी निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध कानूनी करवाई की मांग की. धरना में सुरेश कुमार, जवाहर कुमार, सुचित कुमार, बाबूलाल मरांडी,मधुकर कुमार मधुर, रौशन कुमार सहित सभी प्रखंडकर्मी एवं अंचलकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें