पहल. युद्ध स्तर पर पूरा किया गया काम
Advertisement
प्रखंड कार्यालय में मिली शौचालय की सुविधा
पहल. युद्ध स्तर पर पूरा किया गया काम जमालपुर : प्रखंड कार्यालय जमालपुर में शौचालय उपलब्ध करा दिया गया है. प्रभात खबर ने 21 अगस्त के अंक में पृष्ठ संख्या पांच पर ‘’ जमालपुर प्रखंड कार्यालय शौचालय विहीन ‘’ शीर्षक से प्रभात पड़ताल के समाचार का प्रकाशन किया था. समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रखंड […]
जमालपुर : प्रखंड कार्यालय जमालपुर में शौचालय उपलब्ध करा दिया गया है. प्रभात खबर ने 21 अगस्त के अंक में पृष्ठ संख्या पांच पर ‘’ जमालपुर प्रखंड कार्यालय शौचालय विहीन ‘’ शीर्षक से प्रभात पड़ताल के समाचार का प्रकाशन किया था. समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रखंड कार्यालय में शौचालय निर्माण का कार्य आरंभ हुआ. इसे युद्ध स्तर पर पूरा भी कर लिया गया. प्रखंड कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि पूर्व से ही इस भवन में शौचालय था,
जो खराब और बंद पड़ा था. उसी को मरम्मत करा कर मॉडिफाइ करवाया गया है और अब प्रखंड कार्यालय शौचालय की सुविधा से युक्त हो गया है.
कार्यालय के कर्मियों व आने वाले लोगों को होती थी परेशानी
उल्लेखनीय है कि प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग विभागों में कुल आठ महिलाएं कार्यरत हैं, जो प्रति कार्य दिवस आठ घंटे तक सरकारी कार्य को अंजाम देती हैं, परंतु प्रखंड कार्यालय में शौचालय और टॉयलेट की सुविधा उन्हें अब तक नसीब नहीं हो पायी थी. इसके साथ प्रतिदिन सैकड़ों पुरुष व महिलाएं अपने कार्यों को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. इन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई कर्मियों ने शौचालय उपलब्ध कराने के लिए प्रभात खबर को साधुवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement