13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौलतपुर से लापता युवक की हत्या

11 अगस्त से गायब था रौशन साहेबगंज में मिली लाश जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी रौशन कुमार की नौ लोगों ने मिल कर हत्या कर दी. वह पिछले 11 अगस्त से अपने घर से लापता था तथा उसका शव झारखंड पुलिस ने साहेबगंज जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 18 अगस्त […]

11 अगस्त से गायब था रौशन साहेबगंज में मिली लाश

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी रौशन कुमार की नौ लोगों ने मिल कर हत्या कर दी. वह पिछले 11 अगस्त से अपने घर से लापता था तथा उसका शव झारखंड पुलिस ने साहेबगंज जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 18 अगस्त को बरामद किया गया था. चार आरोपितों को गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस बुधवार को जमालपुर थाना लेकर आयी, जहां उनकी निशानदेही पर यहां के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपित युवकों को झारखंड पुलिस अपने साथ ले गयी. झारखंड पुलिस का एक दल साहेबगंज मुफसिल पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सुनील टोप्पो के नेतृत्व में
दौलतपुर से लापता…
बुधवार दोपहर बाद जमालपुर पहुंची. दल में वहां के मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद तिर्की और एसआइ गीता प्रसाद सिंह व अखिलेश्वर पांडेय शामिल थे. थानाध्यक्ष तिर्की ने बताया कि 18 अगस्त को किसी के द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र के बलुआदियारा में लेहनी के खेत में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस दल जब घटनास्थल पर पहुंची तो शव पानी में रहने के कारण काफी सड़-गल चुका था. 19 अगस्त को दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया. उस समय उसकी पहचान नहीं हो पायी थी.
इस संबंध में थाने में कांड संख्या 89/17 दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिसिया जांच के दौरान भागलपुर जिला के सबौर ममलखा निवासी जगदीश मंडल के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, मुफस्सिल के बलवा दियारा निवासी बैद्यनाथ मंडल के पुत्र शिव कुमार राय, भागलपुर एकचारी के जमारी मंडल के पुत्र भवेश कुमार तथा एकचारी के ही पगेश्वर सिंह के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन चारों की गिरफ्तारी के बाद जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो खेत में बरामद शव की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी रौशन कुमार के रूप में की गयी. इसके बाद पुलिस दल आरोपितों को लेकर यहां पहुंची.
उधर जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी रतन तांती के पुत्र तथा रौशन के मित्र विकास कुमार और बरियारपुर थाना क्षेत्र के दिवानी टोला निवासी तनोज मंडल के पुत्र विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपितों को झारखंड पुलिस आने साथ ले गयी.
क्या था मामला
जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी कार्तिक तांती का इंटर पास पुत्र रौशन कुमार (21) पिछले 11 अगस्त से लापता था. कार्तिक तांती ने बताया कि उसके पुत्र को उसके पड़ोसी विकास कुमार ने फोन कर बुलाया था, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. इस बीच अपने परिजनों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की गयी. थक हार कर जमालपुर थाने में रौशन की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया था.
अपने घर का इकलौता चिराग था रौशन
रौशन कुमार अपने घर का इकलौता चिराग और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसे तीन बहनें हैं और सभी की शादी हो चुकी है. रौशन के पिता जमालपुर के दौलतपुर चौक पर चाय की दुकान चलाता है. उन्होंने बुधवार को जमालपुर थाने में बताया कि उसे भगवान ने दो पुत्र दिया था. बड़े पुत्र को मिर्गी आती थी और उसी के कारण उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद से उन्हें और उनकी पत्नी राधा देवी को रौशन से ही उम्मीदें थीं. कार्तिक तांती ने बताया कि हत्यारोपितों में शामिल विकास कुमार रौशन का मित्र था और कुछ वर्ष पहले वह रौशन को साथ लेकर दिल्ली कमाने चला गया था. वहां से दोनों बाद में वापस लौट आये थे.
हत्या के कारणों को नहीं चल पाया पता
रौशन की हत्या क्यों की गयी. इस रहस्य को अब तक झारखंड पुलिस सुलझा नहीं पायी है. वहां की पुलिस की मानें तो आपसी लेन-देन, किसी लड़की का चक्कर या फिर शराब के धंधे के कारण आपसी लड़ाई में रौशन की हत्या की गयी है. वैसे मृतक के पिता ने बताया कि वह मजदूर वर्ग का है और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें