गंगा में उफान पर रहने से लाश का नहीं चल रहा पता
Advertisement
मोहली घाट में डेंगी पलटी, डूबा युवक
गंगा में उफान पर रहने से लाश का नहीं चल रहा पता मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली गंगा घाट में बुधवार की शाम डेंगी नाव पलट गयी. उस पर सवार आदर्शनगर टीकारामपुर निवासी शंभू साह के 16 वर्षीय पुत्र सत्यम साह की मौत हो गयी. गंगा में उफान रहने के कारण युवक के […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली गंगा घाट में बुधवार की शाम डेंगी नाव पलट गयी. उस पर सवार आदर्शनगर टीकारामपुर निवासी शंभू साह के 16 वर्षीय पुत्र सत्यम साह की मौत हो गयी. गंगा में उफान रहने के कारण युवक के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. खोताखोर द्वारा शव की खोज की जा रही है.
प्राप्त समाचार के अनुसार, सत्यम डेंगी नाव से बुधवार को पशुचारा के लिए दियारा गया हुआ था. चारा लेकर वह अकेले ही उफनती गंगा को पार कर जैसे ही मोहली घाट के समीप पहुंचा कि डेंगी गंगा में पलट गयी. पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गयी. लोगों के शोर मचाने पर जहां गंगा घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. टीकारामपुर से भी लोग घाट पर पहुंच गये. कुछ लोगों ने गंगा में कूद कर सत्यम के शव को खोजने का प्रयास किया. लेकिन गंगा में उफान रहने के कारण शव को नहीं खोज पाये.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस गंगा घाट पहुंची. उनके द्वारा गोताखोर व जाल मंगा कर शव को खोजने का प्रयास किया गया. लेकिन शव नहीं मिला. कहा जा रहा है कि गंगा की तेज धार में युवक का शव बह गया. पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने मृतक के परिजन काे उचित मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement