राहत. मुंगेर में गंगा के जल स्तर पर टिकी है निगाह
Advertisement
जल स्तर 37.89 पर स्थिर
राहत. मुंगेर में गंगा के जल स्तर पर टिकी है निगाह गंगा की लहरों ने सैकड़ों एकड़ में लगी फसलों को कर दिया बर्बाद मुंगेर : पटना व हाथीदह के बाद अब मुंगेर का जल स्तर भी स्थिर हो गया है़ 24 घंटे से जिले में गंगा का जल स्तर 37.89 पर स्थिर है़ बावजूद […]
गंगा की लहरों ने सैकड़ों एकड़ में लगी फसलों को कर दिया बर्बाद
मुंगेर : पटना व हाथीदह के बाद अब मुंगेर का जल स्तर भी स्थिर हो गया है़ 24 घंटे से जिले में गंगा का जल स्तर 37.89 पर स्थिर है़ बावजूद जिला प्रशासन के साथ-साथ दियारावासियों की निगाह गंगा के जल स्तर पर टिकी हुई है़ हालांकि गंगा के उपरी हिस्सों में भी जल स्तर फिलहाल शांत है़ वहीं अब तक गंगा की लहरों ने सैकड़ों एकड़ में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया है़ इससे किसानों का हौसला पस्त हो गया है़
एक सप्ताह से गंगा के जल स्तर में मंद गति से ही लगातार वृद्धि हो रही थी, पर पिछले 24 घंटे से जल स्तर पूरी तरह स्थिर हो चुका है़ इसमें अगले दो तीन दिनों तक कोई बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद में जहां जल स्तर स्थिर है, वहीं बक्सर में प्रत्येक चार घंटे पर जल स्तर में एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है़ जबकि पटना व हाथीदह का जल स्तर पहले से ही स्थिर है़ ऐसे में आने वाले दिनों में जल स्तर के घटने की संभावना व्यक्त की जा रही है़
किसानों को हुआ भारी नुकसान. गंगा का पानी अब तक जिले के किसी भी घर में प्रवेश नहीं किया है, पर दियारा क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है़ इसके कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है़ एक अनुमान के तहत बताया गया है कि अब तक लगभग 50 लाख से भी अधिक की फसल बाढ़ के पानी में तबाह हो चुकी है. अब यदि गंगा का जल स्तर घट भी जाता है तो किसानों को अगली फसल के लिए न सिर्फ महीनों इंतजार करना पड़ेगा, बल्कि फसल लगाने के लिए रुपये की भी व्यवस्था करनी पड़ेगी़ किसान अभी पिछले फसल की पूंजी भी ऊपर नहीं कर पाये थे कि बाढ़ के पानी ने उनकी फसलों को तबाह कर दिया़
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जल स्तर
स्थान जल स्तर
मुंगेर 37.89 मीटर
भागलपुर 32.98 मीटर
कहलगांव 30.98 मीटर
साहेबगंज 27.75 मीटर
फरक्का 23.01 मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement