शिक्षा विभाग का पासबुक हुआ अपटूडेट
Advertisement
सृजन घोटाले को ले प्रशासनिक महकमा मुंगेर में भी हुआ सक्रिय
शिक्षा विभाग का पासबुक हुआ अपटूडेट मुंगेर : भागलपुर में सृजन घोटाला के बाद मुंगेर के प्रशासनिक महकमा भी हरकत में आ गया है. गुरुवार को किला परिसर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को लगातार डीएम कार्यालय आते-जाते देखा गया. एक बार जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश […]
मुंगेर : भागलपुर में सृजन घोटाला के बाद मुंगेर के प्रशासनिक महकमा भी हरकत में आ गया है. गुरुवार को किला परिसर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को लगातार डीएम कार्यालय आते-जाते देखा गया.
एक बार जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह भी डीएम कार्यालय गये. उसके बाद मध्याह्न भेाजन डीपीओ सुधीर कुमार अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे. इसके बाद तो डीइओ कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी फाइल लेकर आते-जाते रहे. ऐसा लग रहा था कि जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कोई स्पेशल बैठक बुलायी हो. जिसमें शिक्षा विभाग की योजना पर विचार-विमर्श किया जा रहा हो. इसके बाद डीईओ कार्यालय के बड़ा बाबू फाइल लेकर आ रहे थे.
काफी देर बाद शिक्षा विभाग के सारे पदाधिकारी डीएम कार्यालय से बाहर निकले. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि भागलपुर में सृजन घोटाला को लेकर यहां जिला पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है. जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के सारे एकांउट को अपडेट करने को कहा है और उनके निर्देश पर शिक्षा विभाग का पासबुक अपडेट हुआ. विदित हो भागलपुर में विभिन्न विभाग के सरकारी खाते में रखी राशि का दुरुपयोग किया गया था और करोड़ों रुपये के बारे न्यारे किये गये थे जिसके कारण सृजन घोटाला प्रकाश में आया है. इसको देखते हुए जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने सारे विभाग को अपना पासबुक अपटूडेट करने को कहा था. गुरुवार को शिक्षा विभाग ने अपने पासबुक को अपटूडेट कराया. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह ने डीएम को शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं की राशि के संबंध में व्यापक जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement