विमर्श. जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में लिये गये कई निर्णय
Advertisement
35 करोड़ से गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण
विमर्श. जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में लिये गये कई निर्णय मुंगेर के दुमंठा घाट से लेकर सात गंगा घाटों तक होगा सौंदर्यीकरण मुंगेर : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता स्थानीय सांसद वीणा देवी ने की़ बैठक में जिलाधिकारी उदय […]
मुंगेर के दुमंठा घाट से लेकर सात गंगा घाटों तक होगा सौंदर्यीकरण
मुंगेर : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता स्थानीय सांसद वीणा देवी ने की़ बैठक में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, मेयर रुमा राज, जिप अध्यक्ष पिंकी देवी, एडीएम ईश्वरचंद शर्मा, डीडीसीसी रामेश्वर पांडेय, नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, सूचना जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक केके उपाध्याय मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में पूर्व के बैठक की चर्चा व अनुपालनों की समीक्षा के बाद विभागों से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये तथा बैठक में अनुपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने व संतोषपूर्ण स्पष्टीकरण नहीं मिलने तक वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये़
सांसद ने कहा कि नमामि गंगे के तहत एनबीसीसी कंपनी ने रामा कंस्ट्रक्शन को 34.94 करोड़ की परियोजना पर काम करने की जिम्मेवारी सौंपी है़ जो मुंगेर के दुमंठा घाट से लेकर सात गंगा घाटों तक सौंदर्यीकरण करने का काम करेगी़ साथ ही उन्होंने मुंगेर शहर में में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 23 लाख रुपये सांसद निधि से देने की बात कही़
चिकित्सा के क्षेत्र में लिये गये कई फैसले: बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में महिला चिकित्सकों का काफी अभाव है़ जिसके तहत समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन-तीन ए ग्रेड नर्स को पदस्थापित किया जाये़ जिससे कि महिलाओं की अधिकांश समस्याओं का निदान हो सके़ इसके अलावे कच्ची कांवरिया पथ पर बने मनियां, गोगाचक तथा कुम्हरसार में स्वास्थ्य शिविर चालू रखने तथा गोगाचक में एक आयुष चिकित्सक को पदस्थापित करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया़
भूमि अभिलेखों का होगा डिजिटलाइजेशन: अंचल विभाग को पेपरलेस बनाने के लिए अब सभी अंचल कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन, दाखिल-खारिज तथा एलपीसी का कंप्यूटराइजेशन किया जायेगा़ इस संबंध में प्रयोग के तौर पर सदर अंचल में अब तक 57100 रैयतों के भूमि में से 55000 रैयतों की भूमि का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है़ बांकी को भी जल्द ही पूरा कर अन्य अंचल कार्यालयों में डिजिटलाइजेशन का कार्य आरंभ किया जायेगा़
बाढ़ प्रभावित पंचायतों में ऊंचा चबूतरा
बताया गया कि बाढ़ के दौरान खास कर दियारा के इलाके में जानमाल की काफी क्षति होती है़ जिससे बचाव के लिए संबंधित पंचायतों में बड़े-बड़े ऊंचे चबूतरे बनाने का निर्णय लिया गया़ इ स संबध में उपविकास आयुक्त ने कहा कि अब आगामी 2 अक्तूबर को पंचायतों में होने वाली ग्राम सभा के दौरान बाढ़ प्रभावित पंचायतों में ऊंची शरणस्थली के तौर पर चबूतरा निर्माण का प्रस्ताव लेने की अपील की जायेगी़ जिसे पारित कर जल्द ही मूर्त रूप दिया जायेगा़ जिससे आने वाले बाढ़ के दौरान स्थानीय लोगों को गांव छोड़ने की नौबत नहीं आयेगी़
बताया गया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में कुल 816 लाभार्थियों की सूची तैयार की गयी थी़ जनमें से कुल 363 लाभार्थियों को सत्यापन के दौरान योग्य पाया गया तथा उनमें से 256 लाभुकों को स्वीकृति दी जा चुकी है़ वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 5000 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 4300 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है़ पंजीकृत लाभार्थियों में से 3500 को पहली किस्त तथा 350 को दूसरी किस्त की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है़ सांसद ने इस योजना की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement