36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 14 फर्जी नियोजित शिक्षकों की सेवा हो चुकी है समाप्त

जिला परिषद नियोजन इकाई में लगातार पकड़े जा रहे फर्जी शिक्षक मुंगेर : जिप नियोजन इकाई में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फर्जी डिग्री पर बहाल गुरुजी भी पकड़े जा रहे हैं. पिछले पांच माह में जिला परिषद नियोजन इकाई के सचिव सह […]

जिला परिषद नियोजन इकाई में लगातार पकड़े जा रहे फर्जी शिक्षक

मुंगेर : जिप नियोजन इकाई में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फर्जी डिग्री पर बहाल गुरुजी भी पकड़े जा रहे हैं. पिछले पांच माह में जिला परिषद नियोजन इकाई के सचिव सह डीडीसी रामेश्वर पांडेय ने अब तक 14 फर्जी शिक्षक को पकड़ा है और उनकी सेवा समाप्त कर दी. इस कारण फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के बीच हड़कंप मच गया है.
पांच फर्जी नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त: जिप नियोजन इकाई द्वारा 15 अक्तूबर 2016 को संगीत शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र बांटे गये. साथ ही उनके द्वारा दिये गये सर्टिफिकेट की जांच भी प्रारंभ किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि कुछ अभ्यर्थी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रयाग संगीत समिति कॉलेज से प्रभाकर की डिग्री जमा किया. जिसके अवलोकन से पता चला कि एक ही वर्ष मैट्रिक एवं प्रभाकर परीक्षा पास का सर्टिफिकेट जमा है.
हाई स्कूल अदलपुर अमारी में पदस्थापित आकाश कुमार सेन ने वर्ष 1998 में दोनों परीक्षा पास का प्रमाण जमा किया. जबकि महावीर चौधरी उच्च विद्यालय शांतीनगर तारापुर के गौतम कुमार सिंह ने 1994, कुमार रामानंद स्मारक उच्च विद्यालय धरहरा के अनूपम ने 2000 एवं फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में पदस्थापित दीपिका कुमारी ने 1996 में मैट्रिक व प्रभाकर पास का प्रमाण पत्र सौंपा. जबकि कृत्यानंद विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कुमरसार में पदस्थापित कृष्ण कुमार यादव ने 1995 का
मैट्रिक प्रमाण पत्र व 1994 में प्रभाकर पास करने का प्रमाण पत्र दिया. जिस इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रमाण पत्र जारी किया उसके रजिस्ट्रार से साफ तौर पर नियोजन इकाई को भेजे अपने पत्र में कहा कि बिना मैट्रिक उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जमा किये हुए प्रभाकर की परीक्षा देना संभव नहीं है. एडमिशन के समय ही प्रमाण की छाया प्रति ली जाती है. जिसके बाद नियोजन इकाई ने पांचों शिक्षकों को सेवा से मुक्त कर दिया गया.
पूर्व में नौ फर्जी शिक्षकों की हो चुकी है सेवा समाप्त: जिप नियोजन इकाई के सचिव सह डीडीसी रामेश्वर पांडेय ने पूर्व में भी फर्जी बीएड की डिग्री पर नौकरी करने वाले 9 शिक्षकों का नियोजन रद्द किया है. इसमें धरहरा प्रखंड के हाइस्कूल अदलपुर अमारी की अंगरेजी शिक्षिका विनीता आनंद, हाइस्कूल मासूमगंज असरगंज के गणित शिक्षक मुकेश कुमार,
उच्च विद्यालय लडूई हवेली खड़गपुर के गणित शिक्षक कृष्णानंद शर्मा व एसबीआरआइ प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल संग्रामपुर के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक दिलीप कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय बोचाही में पदस्थापित बांका जिला के शंभुगंज निवासी हिमांशु कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय अग्रहण हवेली खड़गपुर में पदस्थापित मुंगेर शहर के बेलन बाजार निवासी शरद, उच्च विद्यालय अदलपुर अमारी धरहरा रणधीर कुमार व आरएन रामानंद उच्च विद्यालय रणगांव तारापुर के सुबंधु सौरभ शामिल है. जबकि एक संगीत शिक्षक का भी नियोजन रद्द कर दिया गया. नियोजन के समय अभ्यर्थी ने अंक बढ़ा कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था. जांच में प्रमाण पत्र फर्जी साबित होने के बाद स्वर सुधा हंस का नियोजन रद्द कर दिया गया. वह उच्च विद्यालय बैजलपुर, खड़गपुर में पदस्थापित था.
कहते हैं डीडीसी
फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन पत्र पाने वाले अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में नौकरी नहीं करने दिया जायेगा. जैसे-जैसे जांच में फर्जी प्रमाण पत्र का मामला सामने आ रहा है. वैसे-वैसे उन नियोजित शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया जा रहा है. अब तक 14 नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा चुकी है.
रामेश्वर पांडेय, डीडीसी सह जिप नियोजन इकाई सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें