मुख्य यांत्रिक अभियंता ने किया रेल कारखाने का निरीक्षण, कहा
Advertisement
कारखाने की गरिमा बनाये रखें
मुख्य यांत्रिक अभियंता ने किया रेल कारखाने का निरीक्षण, कहा पूरे विश्व में 40 से 175 टन क्रेन का निर्माण केवल जमालपुर कारखाना में जमालपुर : जमालपुर रेल इंजन कारखाना कुछ मामलों में विश्व में अपना अलग स्थान रखता है. यहां के रेल अधिकारियों सहित कर्मचारियों का दायित्व है कि वे इस कारखाना की गरिमा […]
पूरे विश्व में 40 से 175 टन क्रेन का निर्माण केवल जमालपुर कारखाना में
जमालपुर : जमालपुर रेल इंजन कारखाना कुछ मामलों में विश्व में अपना अलग स्थान रखता है. यहां के रेल अधिकारियों सहित कर्मचारियों का दायित्व है कि वे इस कारखाना की गरिमा को बनाये रखे. ये बातें गुरुवार को पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता (सीएमइ) रवींद्र गुप्ता ने कही. वे यहां कारखाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में 40 से 175 टन क्रेन का निर्माण भारत में केवल जमालपुर कारखाना में ही होता है. इसके बाद भी जमालपुर जैक का भी पूरे भारतीय रेल में यहीं निर्माण किया जाता है. ऐसे में इस कारखाना के पुराने गौरव को हासिल करना ही होगा. सीएमइ ने कहा कि जमालपुर कारखाना का भविष्य उज्ज्वल है. यहां आवश्यक सभी सुविधाओं और संसाधनों को पूरा करने के लिए वे अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को भी दूर करने के लिए वे सीएमडी से जल्द ही बात करेंगे. इस बीच उन्होंने यहां के अधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय कर दी. साउथ यार्ड में पड़े वैगन को एक महीने के भीतर यथास्थान रखने का निर्देश दिया. इससे पहले उन्होंने रेल कारखाना में चल रहे क्रियाकलापों का जायजा लिया.
इस क्रम में वे बीएलसी शॉप के बाद वेल्डिंग शॉप पहुंचे जहां से क्रेन शॉप और सीटीआरबी के निरीक्षण के उपरांत वे डीपीएस शॉप पहुंचे और वहां संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. बाद में उन्होंने एमसीटीआर और डब्लूआरएस-टू शॉप को भी देखा. कारखाना के विभिन्न शॉपों के निरीक्षण के बाद वे धोबी घाट भी पहुंचे. बाद में सीएमई ने सीडब्लूएम के सभाकक्ष में उन्होंने कारखाना के सभी वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर डिप्टी सीएमई सहित डब्लूपीओ गुणाधर मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement