अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक के साथ हुई थी घटना
Advertisement
मारपीट व रोड़ेबाजी को लेकर प्राथमिकी दर्ज
अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक के साथ हुई थी घटना तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के तेघड़ा निवासी ओमप्रकाश सिंह एवं गौरव प्रकाश द्वारा अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक के साथ मारपीट एवं सरकारी दस्तावेज को नष्ट करने को लेकर तारापुर थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है. प्रधान लिपिक शैलेंद्र कुमार के […]
तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के तेघड़ा निवासी ओमप्रकाश सिंह एवं गौरव प्रकाश द्वारा अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक के साथ मारपीट एवं सरकारी दस्तावेज को नष्ट करने को लेकर तारापुर थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है. प्रधान लिपिक शैलेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
प्रधान लिपिक ने अपने आवेदन में कहा है कि ओमप्रकाश सिंह ने अतिक्रमण वाद से संबंधित कागजात के बारे जानकारी चाही, जिस पर उन्हें बताया गया कि कर्मचारी द्वारा अब तक रिपोर्ट नहीं दी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद बताया जायेगा. इस पर वे गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच उनका पुत्र गौरव प्रकाश आया और मेरा कॉलर पकड़ कर मारपीट करने लगा. कार्यालय कर्मियों द्वारा बीच बचाव किया गया लेकिन गौरव प्रकाश ने सरकारी कागजात को फाड़ दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया.
इतना ही नहीं उसे कार्यालय से बाहर कर दिया गया तो बाहर से गौरव द्वारा रोड़ेबाजी की गयी. इसमें कार्यालय की लिपिक सुनीता कुमारी चोटिल होते-होते बची. इसके बाद स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पिता-पुत्र को वहां हटाया गया. घटना के बाद से कर्मचारियों में दहशत का माहौल हैं. दूसरी ओर गौरव कुमार ने बताया कि हमने भी कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement