घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को करना पड़ा आक्रोश का सामना
Advertisement
शंभूगंज में आंख फोड़ कर किसान की हत्या, लूटपाट
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को करना पड़ा आक्रोश का सामना शंभुगंज (बांका) : मिर्जापुर पंचायत के गोपालपुर गांव में एक वृद्ध किसान के घर में घुस कर अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाखों की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना के वक्त किसान अकेले घर में सोये थे. गांव के […]
शंभुगंज (बांका) : मिर्जापुर पंचायत के गोपालपुर गांव में एक वृद्ध किसान के घर में घुस कर अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाखों की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना के वक्त किसान अकेले घर में सोये थे.
गांव के किसान दुखो प्रसाद सिंह (62) पिता स्व बिरंची प्रसाद मंडल रात में खाना खाकर अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोलते हुए सोये हुए अवस्था में नुकीले हथियार से दोनों आंख के पास घोप-घोप कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे बक्से व ट्रंक का ताला तोड़ कर उसमें रखे लाखों के जेवरात व नकदी लूट कर फरार हो गये.
घटना की रात किसान घर में अकेले था. उनके साथ घर पर रहनेवाला भतीजा मधुसुदन कुमार रविवार को दिन में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए पत्नी को लेकर ससुराल गया था. मृतक का इकलौता पुत्र उदय कुमार सिंह उर्फ अन्नु अपनी मां और बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से भागलपुर में रह रहा है. ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली जब सोमवार की सुबह बगल Âबाकी पेज 15 पर
शंभूगंज में आंख…
के ग्रामीण मवेशियों को खाना खिलाने उनके घर पहुंचे. किसान के खाट के नीचे खुन को देख कर शोर मचाने लगे. घटनास्थल पर से खून लगा लोहे का एक पेचकस भी पाया गया है. परिजनों व ग्रामीणों को आशंका है कि घर में लूटपाट करने के दौरान किसान के द्वारा अपराधियों को पहचान लेने के बाद अपराधियों ने हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है. चर्चा यह भी है कि किसान दुखो प्रसाद सिंह गांव घर में जरूरतमंद लोगों को पैसा देकर काम संभालते थे. जहां काफी पैसा उनका कर्ज के रूप में फंसा हुआ था. उधर घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ शशि शंकर कुमार व शंभुगंज थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह को ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का अाश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने घटनास्थल पर ग्रामीणों से मामले के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद मृतक के पुत्र उदय कुमार सिंह उर्फ अन्नु के बयान पर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया है कि घटना की जांच फोरेंसिक टीम द्वारा की जायेगी. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
घर में अकेले थे दुखो प्रसाद, नुकीले हथियार से आंख पर किया वार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement