मुंगेर : मुंगेर प्रक्षेत्र के प्रभारी डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा. इसके लिए जरूरी है कि टीम भावना के साथ पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन करे और समस्याओं का उचित समाधान करें. ताकि पुलिस की छवि जनता के बीच बेहतर बनी रहें. वे बुधवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के प्रभारी डीआइजी का प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
Advertisement
अवैध वसूली करना पुलिस को पड़ेगा महंगा
मुंगेर : मुंगेर प्रक्षेत्र के प्रभारी डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा. इसके लिए जरूरी है कि टीम भावना के साथ पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन करे और समस्याओं का उचित समाधान करें. ताकि पुलिस की छवि जनता के बीच बेहतर बनी रहें. वे बुधवार को […]
भागलपुर रेंज के डीआइजी विकास वैभव ने मुंगेर प्रक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया.
इससे पूर्व डीआइजी कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने पांच बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की शिकायत प्रमाणित होता है तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. अगर थाना द्वारा ससमय प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने की शिकायत या इस संबंध में आम जनता को गुमराह करने की शिकायत मिलती है अथवा कांड दर्ज करते समय अपराध संबंधी धाराओं के न्यूनीकरण की शिकायत आती है तो कार्रवाई होगी. थाना क्षेत्र में घटित किसी महत्वपूर्ण अपराध या विधि व्यवस्था की समस्या के बारे में एसपी को थानाध्यक्ष द्वारा ससमय सूचित नहीं करने, थाना द्वारा अवैध वसूली किये जाने की शिकायत अथवा किसी भी अवैध कार्यों यानी अवैध शराब, अग्नेयास्त्र की तस्करी, निर्माण,
अवैध खनन व ओवरलोडिंग की शिकायत के मामलों की जांच में निष्पक्षता नहीं पाये जाने की शिकायत मिलती है तो निलंबन की कार्रवाई तय है. उन्होंने संपत्तिमूलक कांडों का त्वरित अनुसंधान, रात्री गश्ती को सुदृढ़ करने, भूमि विवाद में पुलिस की समुचित भूमिका, कांडों व लंबित वारंट व कुर्की का त्वरित निष्पाद, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तथा अतिक्रमण के विरुद्व कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही शराब पीने व बिक्री करने वाले एवं सड़क जाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रक्षेत्र की जनता प्रत्येक शनिवार को मुंगेर डीआइजी कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर आ सकते है. अन्य दिन वे भागलपुर में भी आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.
मुंगेर के प्रभारी डीआइजी के रूप में विकास वैभव ने संभाली कमान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement