30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलो मैदान में सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक अधिकारियों को तैयारी को ले दिये कई निर्देश मुंगेर : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहर के प्रबुद्धजन व विभिन्न संगठनों के […]

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक

अधिकारियों को तैयारी को ले दिये कई निर्देश
मुंगेर : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहर के प्रबुद्धजन व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. डीएम ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तैयारी को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की. उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान में मुख्य अतिथि सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर 8 से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. इसमें परेड बैंड के लिए शिशु मंदिर व नेट्रोडेम एकेडमी के बच्चों को शामिल किया जायेगा.
परेड में बिहार पुलिस, सैप के जवान, एनसीसी कैडेट, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. बैजनाथ बालिका हाइ स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जायेगा, जबकि सुबह में सभी विद्यालयों से बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. स्वतंत्रता दिवस पर अपराह्न तीन बजे से पोलो मैदान में फुटबॉल मैच व संध्या सात बजे से नगर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दोनों आयोजनों के लिए अलग-अलग समितियां भी गठित कर दिया गया है.
सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण एएसपी व सदर एसडीओ के जिम्मे
सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के लिए एएसपी व सदर एसडीओ को दायित्व सौंपा गया. वाहनों के ठहराव, खोमचा बेचने वालों के लिए स्थान निर्धारित किया जायेगा. साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार पर किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़ा करने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. मैदान में प्रवेश के समय सेबोटाज जांच की व्यवस्था रहेगी. किला के बाहर से ही भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. मौके पर नगर निगम के महापौर रूमा राज, जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी, नगर आयुक्त एसके पाठक, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक केके उपाध्याय, एसडीओ कुंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें