29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुंगेर में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर अपहृत का शव बरामद

मुंगेर, प्रतिनिधि : एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में जहां हार्डकोर नक्सली सुशांत राम को धरहरा के अमरासनी से गिरफ्तार किया गया, वहीं लखीसराय के कजरा नरोत्तमपुर गांव से हार्डकोर नक्सली विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कजरा रामतल्ली पहाड़ी से लखीसराय से अपहृत गौतम कुमार सिन्हा का […]

मुंगेर, प्रतिनिधि : एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में जहां हार्डकोर नक्सली सुशांत राम को धरहरा के अमरासनी से गिरफ्तार किया गया, वहीं लखीसराय के कजरा नरोत्तमपुर गांव से हार्डकोर नक्सली विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कजरा रामतल्ली पहाड़ी से लखीसराय से अपहृत गौतम कुमार सिन्हा का शव बरामद किया है. मुंगेर पुलिस ने शव को लखीसराय थाना पुलिस को सौंप दिया.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लखीसराय जिले के हार्डकोर नक्सली सुशांत राम अमरासनी के रास्ते कहीं जा रहा है. एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस की टीम बनायी गयी. जिसके द्वारा छापेमारी कर अमरासनी नदी पर बने पुल पर से उसे गिरफ्तार किया गया. सुशांत की निशानदेही पर कजरा थाना क्षेत्र के रामतल्ली पहाड़ी से एक शव बरामद किया गया. जिसकी हत्या पांच-छह दिन पूर्व कर दी गयी थी और शव को यहां फेंक दिया गया था.

शव की पहचान लखीसराय थाना क्षेत्र के गढी विशनपुर निवासी गौतम कुमार सिन्हा के रूप में हुई. जिसका अपहरण पिछले दिनों हुआ था और उसके परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लखीसराय थाना में 288/17 दर्ज कराया था. बरामद शव को लखीसराय थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

एसपी ने बताया कि सुशांत की निशानदेही पर कजरा के नरोत्तमपुर गांव से विनोद कुमार नामक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. जो विस्फोटक अधिनियम में धरहरा थाना का वांटेड है और गौतम की हत्या में भी शामिल है. जबकि इन दोनों घटना में शामिल तीन अन्य नक्सली फरार हो गया. ये लोग तीन अन्य लोगों की हत्या करने के फिराक में था. भागे गये नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

धहरा थाना कांड का है वांटेड
विदित हो कि 10 जून को धरहरा थानाक्षेत्र के अमरासनी में छापेमारी कर लखीसराय के छोटकी कोड़ोसी के कारेलाल कोड़ा व लठिया के प्रमोद कोड़ा को गिरफ्तार किया गया था. नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये थे. जिसकी निशानदेही पर 11 जुन को धरहरा थाना क्षेत्र से सटे लखीसराय जिले के केवाड़ी कोल पहाड़ी पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 किलो व 5 किलो के केन को बरामद किया था. बम को पहाड़ी पर ही डिफ्यूज कर दिया गया था. बम को नक्सलियों ने पुलिस को ट्रैप कर उड़ाने के लिए रखा था. इसी मामले में सुशांत राम एवं विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया.

गौतम की क्यों की गयी हत्या
एसपी ने बताया कि लखीसराय जिले के पीरी बाजार निवासी नरेश पासवान विधवा एवं पैसे वाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर शादी कर लेता था. इसी दौरान लखीसराय जिले में मैडम के नाम से प्रचलित एक महिला से उसका संबंध हो गया. उक्त महिला के पास गौतम कुमार सिन्हा का तीन लाख रूपया बकाया था. जबकि नरेश को लगता था कि उसके दोस्त गौतम का संबंध उसकी पत्नी के साथ था. मेडम ने नरेश को सुपारी देकर पैसा पचाने की खातिर उसका अपहरण करवा कर हत्या करवा दिया. हत्याकांड को सुशांत राम, विनोद कुमार एवं तीन अन्य ने मिलकर अंजाम दिया था. इस गिरोह द्वारा तीन अन्य लोगों की हत्या करने का सुपारी लिया गया.

नये लोगों को नक्सली संगठन से जोड़ता है सुशांत
सुशांत राम हार्डकोर नक्सली है. वह मुंगेर, जमुई, लखीसराय के साथ ही बेगूसराय व अन्य जिला जा-जा कर युवाओं और समाज से भटके लोग तथा नये लोगों को नक्सली संगठन से जोड़ने का काम करता है. वह इसी सिलसिले में अमरासनी आया हुआ था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें