21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलबम से गूंज रहा कांवरिया पथ

आस्था. कड़ी धूप से कांवरियों को हो रही दिक्कत, पर चेहरे पर शिकन नहीं बोले कांवरिये, कांवर यात्रा के लिए निकलते ही मन, शरीर और आत्मा में आने लगता है बदलाव शिव की शक्ति से मार्ग में कठिनाइयों का नहीं होता एहसास संग्रामपुर : अजगैवीनाथ से बाबा बैद्यनाथधाम तक की पैदल कांवर यात्रा से पूरा […]

आस्था. कड़ी धूप से कांवरियों को हो रही दिक्कत, पर चेहरे पर शिकन नहीं

बोले कांवरिये, कांवर यात्रा के लिए निकलते ही मन, शरीर और आत्मा में आने लगता है बदलाव
शिव की शक्ति से मार्ग में कठिनाइयों का नहीं होता एहसास
संग्रामपुर : अजगैवीनाथ से बाबा बैद्यनाथधाम तक की पैदल कांवर यात्रा से पूरा कांवरिया पथ कांवर की रुनझुन एवं बोलबम के नारों से गुंजायमान हो रहा है. बच्चे-बूढ़े, जवान श्रद्धालु नर-नारी कांधे पर कांवर लेकर चलते जा रहे है.
मंगलवार को धूप से कांवरियों को चलने में दिक्कत हो रही थी. करीब अपराह्न 1 बजे कुमरसार धर्मशला के बरामदे पर कांवरियों के एक जत्थे के कई लोग विश्राम कर रहे थे. उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. केशव बम ने बताया कि हम सभी 50 बम रोहतास से है. हम सभी 22 वर्षों से सावन मास में पैदल कांवर यात्रा करते आ रहे है. कांवर यात्रा के लिए निकलते ही मन, शरीर और आत्मा में बदलाव आने लगता है. सुलतानगंज गंगा स्नान कर कांवर में जल भरते ही भगवान शिव की जो शक्ति जागृत होती है. उससे मार्ग में कठिनाइयों का एहसास नहीं होता. लेकिन इतने बड़े मेले में जो वास्तविक व्यवस्था होनी चाहिए. उस और सरकार ध्यान नहीं दे रही है. सुविधा के लिए लंबी-चौड़ी योजना बनाकर राशि व्यय करती है. परंतु स्वयंसेवी सेवा शिविरों को नि:शुल्क विद्युत व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं करा पाती.
सेवा की मिसाल पेश कर रहे स्वयंसेवी संगठन
कांवरिया पथ में वास्तविक सेवा का भाव देखने को मिल रहा है. जिस तरह विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कच्ची कांवरिया पथ के किनारे लगाये गये नि:शुल्क सेवा शिवर सेवा भाव का मिसाल पेश कर रहा है. झारखंड का बोल बम सेवा समिति अपर बाजार रांधी का मणियां मोड़ के पास शिविर लगा है. यहां कांवरियों को गर्म पानी, ठंडा पानी, नींबू शरबत, नींबू चाय के अलावे सुबह-सुबह सत्तु शरबत नि:शुल्क दिया जाता है. संचालक सागरमल अग्रवाल ने कहा कि 22 वर्षों से भगवान के भक्तों की सेवा का अवसर मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें