21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख रुपये की शराब पर चला बुलडोजर

मुंगेर : बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लि. के सदर प्रखंड के बघवा फुलवारी स्थित गोदाम में शराब बंदी के बाद स्टॉक में रखे 750 काटूर्न विदेशी शराब व बीयर की बोतल पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया. शराब को नष्ट कर नाले में बहा दिया गया. मौके पर मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, उत्पाद […]

मुंगेर : बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लि. के सदर प्रखंड के बघवा फुलवारी स्थित गोदाम में शराब बंदी के बाद स्टॉक में रखे 750 काटूर्न विदेशी शराब व बीयर की बोतल पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया. शराब को नष्ट कर नाले में बहा दिया गया. मौके पर मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी हरि शंकर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इस प्रक्रिया को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही.

प्राप्त समाचार के अनुसार, बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लि में विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब स्टॉक कर रखा गया था. 750 कार्टून में कुल 7500 बोतल विदेशी शराब एवं बीयर की बोतल स्टॉक में था. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्टॉक में रखे शराब को बघवा फुलवारी मैदान में रखा और उसे बुलडोजर से नष्ट किया गया. शराब नष्ट कर नाले में बहा दिया गया. नष्ट किये गये शराब का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये आंका जा रहा है. एसपी ने कहा कि शराबबंदी के बाद मुंगेर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. न्यायालय से जैसे-जैसे आदेश मिलता है वैसे-वैसे शराब को नष्ट किया जाता है. थाने में दर्ज कांड के अनुसार शराब को नष्ट किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें