मुंगेर : योग नगरी मुंगेर अब ग्रीन सिटी बनने वाली है. नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे जोर-शोर से कार्य चल रहा है. लालदरवाजा से लेकर हेरूदियारा तक यहां के गंगा घाट जगमगाएंगे. वहीं शहर के सात वार्ड तथा कष्टहरणी घाट में पौधे लगाये जायेंगे. यह निर्णय बुधवार को नगर निगम सभागार में आयोजित एक बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर रूमा राज ने की. जबकि डिप्टी मेयर सुनील राय, नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि नमामि गंगे के तहत शहर के सात वार्ड तथा कष्टहरणी घाट में 30 और 31 जुलाई को पौधारोपण किया जायेगा.
वन विभाग द्वारा चयनित 50 महोगनी के पौधे यहां लगाये जायेंगे. गंगा विचार मंच के तत्वावधान में इस पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वार्ड संख्या 1 से 7 तक नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ये पौधे लगाये जायेंगे. महोगनी के पौधे की बेरिकेंटिग की जायेगी. नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक ने बताया कि बाद में चयनित एजेंसी के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में पौधारोपण की योजना बनायी जायेगी तथा संबंधित विभाग को इसके लिए प्राक्कलन बनाने को कहा गया है. ताकि मुंगेर शहर को ग्रीन सिटी बनाया जा सके.