सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
Advertisement
सावन की तीसरी सोमवारी पर पूरा वातावरण रहा शिवमय
सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक मुंगेर : श्रावण माह की तीसरे सोमवारी पर जिले भर के विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ सुबह से देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया व पूजा-अर्चना कर सदैव कृपा बनाये रखने की […]
मुंगेर : श्रावण माह की तीसरे सोमवारी पर जिले भर के विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ सुबह से देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया व पूजा-अर्चना कर सदैव कृपा बनाये रखने की कामना की़ श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे हर-हर महादेव के नारे व ऊं नम: शिवाय के जाप से शिवालय गुंजायमान होते रहा़ वहीं पूरा वातावरण शिवमय हो गया़ देर शाम तक कई जगहों पर भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहा.
मुंगेर में गंगा के कष्टहरिणी घाट पर प्रमंडलीय आयुक्त नवीनचंद्र झा, सुनीति झा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक मंजू झा ने शिवमंदिर में भगवान भालेनाथ की पूजा की. मौके पर पुरोहित महंथ देवनायक सहित जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक केके उपाध्याय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. दूसरी ओर शहर के मछली तालाब स्थित शिवालय में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया़ देर शाम तक श्रद्धालु महादेव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना में रमे रहे़ शहर के लालदरबाजा, बिंदवाड़ा मोड़, महद्दीपुर, सोझी घाट रोड, मोगलबाजार, चंडीस्थान, वासुदेवपुर, घोषी टोला सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव के साथ तीसरी सोमवारी पर भगवान शिव की आराधना की़
सदर प्रखंड प्रतिनिधि के अनुसार सोमवारी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही उत्साह था़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जलपात्र में जल भर कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया़ भोले दानी को मनाने के लिए श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, मधु, शक्कर, भांग, धतूरा, पुष्प व नाना प्रकार के नैवेद्य अर्पित किये़ प्रखंड के शिवगुरु धाम, मय, शिवगंज, सीताकुंड, चड़ौन, नौवागढ़ी, गढ़ीरामपुर सहित अन्य जगहों पर शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा़ वहीं कई स्थानों पर शाम में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जो देर रात तक चलता रहा़
धरहरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्राचीन शिव मंदिर धरहरा में तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. पुजारी मोहन दुबे ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में धरहरा, जगदीशपुर, औड़ाबगीचा, मोहनपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार को बाबा रत्नेश्वरनाथ महादेव मंदिर रणगांव, उल्टास्थान तारापुर, छत्रहार शिवाला, प्रेमनाथ मंदिर गोधैय, बैजू मंदिर मोहनगंज, बैजू चौधरी शिवालय धौनी, पुरानी बाजार ठाकुरबाड़ी उपबाजार, बाबा बीरनौधा नाथ महादेव मंदिर माधोडीह समेत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान भोलेनाथ की पूजा व जलाभिषेक किया गया. संध्या काल में श्रृंगार पूजा व भव्य आरती भी हुई. ज्यादातर लोगों ने उपवास रखा या अरवा भोजन ग्रहण किया.
जमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सावन की तीसरी सोमवारी पर रेलनगरी जमालपुर शिवभक्ति से सराबोर रहा. सुबह से जहां विभिन्न मंदिरों व शिवालयों से भगवान शिव को समर्पित भजनों की आवाज गुंजने लगी थी. पूजा व जलाभिषेक का यह क्रम संध्या तक जारी रहा. इस दौरान अल्बर्ट रोड, नयागांव, छोटी दौलतपुर, फुलका झरखंडी स्थान, फरीदपुर फांड़ी और छोटी केशोपुर स्थित शिवालयों के साथ ही धरहरा रोड स्थित शिवसाईं धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement