मुंगेर : गंगा में उफान से दियारावासियों की जान खतरे में पड़ गयी है़ बढ़ते जल स्तर के कारण बाढ़ का पानी अब दियारा के खेतों को अपनी चपेट में लेने लगी है़ इसके कारण भयक्रांत दियारावासी सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. शनिवार की शाम गंगा का जल स्तर 36.20 मीटर के लेवल को पार कर गया.
पिछले 24 घंटे से गंगा का जल स्तर प्रतिघंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में और भी तेजी आने की संभावना है़ उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है़ इसके कारण मुंगेर के जल स्तर में भी बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है़ वहीं फरक्का बराज से भी काफी कम मात्रा में गंगा के पानी को निकलने दिया जा रहा है़ दियारावासी अपने माल-मवेशी व बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं.