29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा का जल स्तर 36.20 मीटर पार, परेशानी

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है लगातार फरक्का बराज से कम मात्रा में गंगा के पानी को दिया जा रहा निकलने मुंगेर : गंगा में उफान से दियारावासियों की जान खतरे में पड़ गयी है़ बढ़ते जल स्तर के कारण बाढ़ का पानी अब दियारा के खेतों को […]

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है लगातार

फरक्का बराज से कम मात्रा में गंगा के पानी को दिया जा रहा निकलने
मुंगेर : गंगा में उफान से दियारावासियों की जान खतरे में पड़ गयी है़ बढ़ते जल स्तर के कारण बाढ़ का पानी अब दियारा के खेतों को अपनी चपेट में लेने लगी है़ इसके कारण भयक्रांत दियारावासी सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. शनिवार की शाम गंगा का जल स्तर 36.20 मीटर के लेवल को पार कर गया.
प्रतिघंटा एक सेमी बढ़ रही गंगा:
पिछले 24 घंटे से गंगा का जल स्तर प्रतिघंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में और भी तेजी आने की संभावना है़ उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है़ इसके कारण मुंगेर के जल स्तर में भी बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है़ वहीं फरक्का बराज से भी काफी कम मात्रा में गंगा के पानी को निकलने दिया जा रहा है़ इससे पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है़
सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे लोग: दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण न सिर्फ आम जनों बल्कि मवेशियों के चारा की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है़ सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, चिकदह बहियार, चड़ौन बहियार, रामदिरी बहियार सहित अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है़ इसके कारण दियारावासी अपने माल-मवेशी, आवश्यक सामान व बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं.
संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार तक गंगा का जल स्तर 37 मीटर को भी पार कर जायेगा़ इसके बाद लोगों को दियारा क्षेत्र में रहना काफी मुश्किल हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें