मुंगेर : गंगा अपनी उफान पर है और भीषण बाढ़ का संकेत दे रही है. बढ़ते पानी के कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों से लोग जहां घर छोड़ने लगे हैं. वहीं मवेशियों को दियारा से बाहर निकाला जा रहा है. इससे गंगा में नावों का परिचालन बढ़ गया है. यहां प्रतिबंधित मोटर चालित नौका […]
मुंगेर : गंगा अपनी उफान पर है और भीषण बाढ़ का संकेत दे रही है. बढ़ते पानी के कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों से लोग जहां घर छोड़ने लगे हैं. वहीं मवेशियों को दियारा से बाहर निकाला जा रहा है. इससे गंगा में नावों का परिचालन बढ़ गया है. यहां प्रतिबंधित मोटर चालित नौका पर क्षमता से अधिक यात्रियों को लादा जा रहा है,
जो कभी भी किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है.
गंगा में बढ़ा नौका का आवागमन: मुंगेर सदर व बरियारपुर प्रखंड के कई पंचायत गंगा पार दियारा में हैं. गंगा का पानी बढ़ने के कारण जहां निचले इलाके से लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश करने लगे हैं. वहीं मवेशियों और चारा व अनाज को लेकर शहर की ओर आ रहे हैं. डिमांड बढ़ने के कारण गंगा में मोटर युक्त नौका का परिचालन बढ़ गया है. सैकड़ों की संख्या में गंगा में अवैध नौका का परिचालन हो रहा है. ग्रामीण घाट तो दूर शहरी क्षेत्र के सोझी घाट, बबुआ घाट, लालदरवाजा घाट से दर्जनों की संख्या में नावें चलती है.
नावों पर क्षमता से अधिक ढोये जा रहे यात्री: बाढ़ आने से पूर्व ही दियारा क्षेत्र से लोग अपने मवेशियों के साथ पलायन करने लगे हैं. मोटर युक्त नौका पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठा कर गंगा पार किया जा रहा है. एक ही नाव पर आदमी, बच्चे, मवेशी व सामान लादा जा रहा है. पशुचारा भी उसी नाव पर लाद दिया जाता है. गंगा के उफान में नाव जब हिचकोला खाता है तो लोगों की सांसे बंध जाती है. गंगा में जिस नाव से मवेशी व आम लोगों को ढोया जा रहा है. उसका निबंधन भी नहीं रहता है. अगर कोई हादसा होता है तो अवैध नाव परिचालन करने वालों पर कार्रवाई भी संभव नहीं हो पायेगी.
नहीं चेता प्रशासन, तो होगा बड़ा हादसा: जिस तरह से नावों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोया जा रहा है. वह कभी भी बड़े हादसा का गवाह बन सकता है. 18 अगस्त 2013 को बाढ़ के दौरान क्षमता से अधिक लोगों को लेकर नाव मुंगेर बबुआ घाट आ रही थी, लेकिन ओवलोडिंग के कारण नाव गंगा के बीच में डूब गयी. इसमें छह लोगों की मौत हो गयी. कइयों का तो शव तक नहीं मिला. अगर प्रशासन नहीं चेता, तो मुंगेर गंगा में इसी तरह का कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
थानेदारों को ओवरलोडिंग रोकने का निर्देश: पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि ओवरलोड अवैध नौका परिचालन की शिकायत मिली है. जिस-जिस थाना क्षेत्र में गंगा घाट है. वहां के थानाध्यक्ष को ओवरलोड नौका परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.