21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी

प्रति घंटा तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा, दियारा क्षेत्र में बढ़ा संकट मुंगेर : मुंगेर जिले में धीरे-धीरे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है़ गुरुवार की शाम जल स्तर 35.48 मीटर के आंकड़े […]

प्रति घंटा तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा, दियारा क्षेत्र में बढ़ा संकट

मुंगेर : मुंगेर जिले में धीरे-धीरे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है़ गुरुवार की शाम जल स्तर 35.48 मीटर के आंकड़े को भी पार कर गया. वहीं तटवर्ती इलाकों में कटाव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है़ इस कारण तटीय व दियारावासी दहशत में हैं. जिले में गंगा अब खतरे के निशान से महज 3.85 मीटर नीचे बह रही है.
गंगा के जल स्तर में प्रतिघंटे तीन सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है, जिसे कम नहीं आंका जा सकता़
जल स्तर की रफ्तार के अनुसार यदि देखा जाये तो शुक्रवार की सुबह तक जल स्तर 36 मीटर के आंकड़े को भी पार कर जायेगा़ मालूम हो कि बुधवार को जल स्तर में बढ़ोतरी का रफ्तार प्रतिघंटे 2 सेंटीमीटर तक दर्ज की गयी थी. जिसमें गुरुवार को 1 सेंटीमीटर का और इजाफा हो गया़ वहीं हाथीदह में भी जल स्तर बढ़ोतरी जारी है, इस कारण जिले में गंगा के जल स्तर में अभी और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है़
कटाव ने बढ़ायी चिंता, दहशत में लोग: सदर प्रखंड के तौफिर घाट ने अपना जगह परिवर्तित कर लिया है़ वर्ष 2013 व 2016 के बाढ़ ने तौफिर के उत्तरी छोर पर पूरब से पश्चिम की ओर बनी सड़कें आधी कट चुकी थी. इस बार फिर से जल स्तर इस सड़क के समीप पहुंच चुका है़ गंगा के प्रचंड लहरों से हो रहे कटाव ने जहां तौफिर निवासियों की चिंताएं बड़ा दी है, वहीं ग्रामीण काफी दहशत में हैं. इसके अलावा कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर तथा बरियारपुर के झौवाबहियार व हरिणमार के भी निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने लगा है़
संभावित बाढ़ के खतरे को सिर पर मंडराते देख यूं तो कुछ लोग दियारा से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे हैं. किंतु अधिकांश लोग अब भी गांव में ही जमे हुए हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारिक तौर पर दियारावासियों को अभी सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश नहीं दिये गये हैं. जिले में खतरे के निशान भले ही 39.33 मीटर पर अंकित किया गया हो, किंतु जानकारों की मानें गंगा का जल स्तर एक मीटर और बढ़ जाने पर दियारा क्षेत्र की तबाही निश्चत है़
गंगा ने अपने दोनों किनारे की ऊंचाइयों को लगभग छू लिया है़ यह दियारा क्षेत्र के खेतों में अपने गिरफ्त में लेने को व्याकुल हो रही है़ केंद्रीय जल आयोग मुंगेर कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार जल स्तर में अभी और भी इजाफा होगा़ इस कारण जिले में बाढ़ का आना लगभग तय माना जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें