प्रतिदिन दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा, जल स्तर पहुंचा 35 मीटर तक
Advertisement
खतरे के निशान की ओर गंगा, बढ़ा कटाव
प्रतिदिन दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा, जल स्तर पहुंचा 35 मीटर तक मुंगेर : गंगा के उफान ने दियारावासियों की बेचैनी काफी बढ़ा दी है़ अब तक लोग इस सोच में लगे हुए थे कि गंगा के जल स्तर में गिरावट आयेगी, पर लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर से स्थिति भयावह […]
मुंगेर : गंगा के उफान ने दियारावासियों की बेचैनी काफी बढ़ा दी है़ अब तक लोग इस सोच में लगे हुए थे कि गंगा के जल स्तर में गिरावट आयेगी, पर लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर से स्थिति भयावह होती जा रही है़ लोगों को यह भय सताने लगा है कि कहीं रातों-रात उसके गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश न कर जाये़ बुधवार को भी गंगा का जल स्तर प्रति घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ती रही. शाम तक जल स्तर 34.78 मीटर तक पहुंच गया. इसके कारण तटीय इलाकों के लोग काफी दहशत में हैं.
कटाव की गति हुई तेज: बढ़ते जल स्तर के साथ-साथ तटीय इलाकों में कटाव की गति भी काफी तेज हो चुकी है़ हेरुदियारा, दुमंठा घाट, नयागांव चांय टोला, करबल्ला, बबुआ घाट, शंकरपुर घाट, तौफिर घाट, बरदह घाट, सीताकुंड डीह घाट, मनियारचक घाट सहित अन्य तटवर्ती क्षेत्रों में कटाव की तेज गति से लोग भयभीत होने लगे हैं. गंगा की तेज जलधारा से मिट्टी की बड़ी-बड़ी चट्टान टूट-टूट कर गंगा में विलीन होते जा रही है़
जल स्तर में बढ़ोतरी रहेगी जारी: गंगा के जल स्तर में फिलहाल बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना जतायी गयी है़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद में गंगा उफान पर है. इसका पानी मुंगेर आना स्वाभाविक है़ वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश का पानी भी सहायक नदियों के कारण गंगा में ही मिल रहा है़ इससे आने वालों दिनों में बाढ़ के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है़
दियरावासियों की बढ़ी बेचैनी
गंगा के जल स्तर में आठ दिनों से बढ़ोतरी जारी है़ इसके कारण अब दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है़ निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से दियारावासियों की बेचैनी काफी बढ़ गयी है़ लोग धीरे-धीरे सुरक्षित स्थानों का रुख करने लगे हैं. फिलहाल लोग अपने मवेशियों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाना शुरू कर चुके हैं. जल स्तर में वृद्धि की यही रफ्तार रही, तो दियारावासियों को एक-दो दिनों के भीतर गांव खाली करना पड़ सकता है़
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जल स्तर
स्थान जल स्तर
मुंगेर 34.78 मीटर
भागलपुर 29.93 मीटर
कहलगांव 28.66 मीटर
साहेबगंज 24.46 मीटर
फरक्का 19.30 मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement