जमालपुर : मुखिया महासंघ के आह्वान पर गुरूवार को प्रखंड के दो स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग-80 को जाम कर दिया गया. सिंघिया पंचायत के सर्वोदय टोला के निकट एनएच पर शामियाना लगा कर चार पंचायतों के मुखिया तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ सौ से भी अधिक संख्या में समर्थक करीब चार घंटे तक डटे रहे. यहां पड़हम के मुखिया तनिक पंडित, सिंघिया के मुखिया तहशीन निशात, बबलू मलिक, इंदरूख पूर्वी की हेमलता देवी तथा इंदरूख पश्चिमी के प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, रवि कुमार, खालीद सबा,
नीरज कुमार, कन्हैया दास उपस्थित थे. दूसरी ओर रामनगर पंचायत के चंदनपुरा चौक के निकट रामनगर के मुखिया चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में बैरियर लगा कर जाम कर दिया गया था, जहां छोटेलाल, बासुकी सिंह, श्रीलाल तांती, परमानन्द सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि उनकी मांगों में ग्राम सभा को पुन: बहाल करना, मुखिया के वित्तीय अधिकार के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिये गये वित्त आयोग की राशि से योजना का कार्य आरंभ करने का आदेश देना शामिल है.