मुंगेर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में भूकंप, आगजनी तथा प्राथमिक उपचार को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता योजना एवं लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने की़ इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के अलावे कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर तथा इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के बच्चों ने सामूहिक रूप से भाग लिया़ कार्यक्रम पदाधिकारी ने बच्चों को आपदा से होने वाले जोखिमों एवं उससे बचने के उपायों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया़ उन्होंने कहा कि आपदा से सबसे अधिक बच्चे ही प्रभावित होते हैं.
इस कारण से बच्चों के लिए मॉक ड्रिल सबसे ज्यादा जरूरी है़ प्रशिक्षक नवनीत विमल तथा कविता चौरसिया को निपुण प्रशिक्षक बताते हुए उन्होंने कहा कि इनके द्वारा बताये गये तरकीबों को सीखना चाहिए एवं अपने परिवार व समाज को भी इसके बारे में बताना चाहिए, जो आपदा के समय काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है़ मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों पर विस्तार से बताते हुए अपने अनुभवों को साझा किया़ मालूम हो कि दो दिन पूर्व से ही बच्चों को आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था़ जिसका बच्चों ने मंगलवार को बेहतर प्रदर्शन किया़ मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रखर प्रकाश, संकुल समन्वयक आनंद शंकर, शिक्षक अभिषेक कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, आभा कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे़