मुंगेर : मुंगेर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर रूमा राज एवं डिप्टी मेयर सुनील राय ने सोमवार को विधिवत निगम कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार संभाला. इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड आयुक्त एवं उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक ने मेयर तथा डिप्टी मेयर को निगम कार्यालय के विभिन्न विभाग में ले जाकर वहां के कर्मियों से परिचय करवाया़ वहीं मेयर व डिप्टी मेयर को उनके समर्थकों द्वारा बधाई देने का दौर भी काफी देर तक चलता रहा़
Advertisement
शहर की सूरत संवारना अब मेरी जिम्मेदारी
मुंगेर : मुंगेर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर रूमा राज एवं डिप्टी मेयर सुनील राय ने सोमवार को विधिवत निगम कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार संभाला. इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड आयुक्त एवं उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक ने मेयर तथा डिप्टी मेयर को निगम कार्यालय के […]
पद संभालने के बाद मेयर रूमा राज ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शहर की सूरत काफी बिगड़ गयी है, जिसे संवारना अब मेरी जिम्मेदारी होगी़ शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा़ जब शहर साफ-सुथरा होगा, तो बांकी के विकास कार्य को होने में देर नहीं लगेगी़ उन्होंने कहा कि सभी पार्षद तथा नगर वासियों के सहयोग से विकास कार्य को गति दिया जायेगा़ पूर्व से जो भी कार्य लंबित हैं,
उसे अविलंब पूरा किया जायेगा़ शहर वासियों के लिए पेयजल, बिजली व पक्की गली-नाली की बेहतर व्यवस्था की जायेगी़ शहर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी़ शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ रणनीति बनायी जायेगी, ताकि शहर में महिलाएं बेखौफ घूम सके़ मौके पर समाजसेवी सुबोध वर्मा, वार्ड पार्षद राजेश कुमार ठाकुर, नीलू सिंह, राखी शर्मा, दिलीप दिवाना, प्रकाश सिंह, संजय कुमार, सुंदरी देवी, मंजू देवी, बबीता गुप्ता, मंटू पांडेय, विजय कुमार विजय, सुरेशनंदन सिंह सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement